/financial-express-hindi/media/post_banners/jekt7hXKnj1UweiUzeoD.jpg)
रिलीज होने के लगभग 10 साल बाद भी ए जवानी है दीवानी का ये संगीत बालम पिचकारी होली के दिन हर घर और गलियों-चौराहों पर बजता रहता है.
Top 5 Holi special songs: होली पर संगीत-उत्सव होना तय है. पहले के लोग ढोल-झाल बजाकर होली का जश्न मन्न मनाते थे. उनकी एक मंडली होती थी जो गांव के चौराहों और गलियों में घूम-घूम कर होली गीत गाती थी. हालांकि अब युवा पीढ़ी ढोल नगाड़े की जगह डीजे पर संगीत बजाकर होली का लुत्फ उठा रही है. आइये जानते हैं ऐसे ही 5 सदाबाहर गाने के बारे में जो इस होली रंग जमा सकते हैं.
रंग बरसे
बात अभी की हो या पुराने जमाने की. होली के अवसर पर आपको अमिताभ बच्चन के कई गाने सुनने को मिलते ही मिलते हैं. ऐसा ही एक गाना है "रंग बरसे". 1980 में आई सिलसिला फिल्म में यह गाना रिलीज हुआ और तब से ये एवरग्रीन क्लासिक संगीत बन चुका है. इस गाने का पूरा लिरिक्स किसी को भले न याद हो लेकिन हाथ में ठंडई लेकर 'रंग बरसे भींगे चुनर वाली' गाने को सभी एक बार गुनगुना जरूर लेते हैं.
होली के दिन
होली के दिन फिल्म "शोले" (1975) का एक और लोकप्रिय होली गीत, जिसे किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों से रंग मिल जाते हैं' एक ऐसा संगीत है जो होली के भाव को शब्दों के माध्यम से सटीकता से उतारता है. होली के दिन लोग अपने-पराए सबको बधाइयां देते हैं और गले मिलते हैं. ये गाना होली के इस सेंट्रल थीम पर सबसे फिट बैठता है.
आज बिरज में होरी रे रसिया
देश की देश में सबसे ज्यादा धूम कृष्ण की नगरी मथुरा में देखने को मिलता है. जिस दिन भारत में होली खेली जाती है, उससे कई हफ्ते पहले वहां होली शुरू हो जाती है. पूरा शहर इस फेस्टिवल पर झूम उठता है. वही की लठमार होली, फूलों की होली और लड्डू-मार होली विश्व प्रसिद्ध है और वहां सबसे ज्यादा 'आज बिरज में होरी रे रसिया' गाना सुना जाता है.
बलम पिचकारी
रिलीज होने के लगभग 10 साल बाद भी ए जवानी है दीवानी का ये संगीत बलम पिचकारी होली के दिन हर घर और गलियों-चौराहों पर बजता रहता है. युवाओं में इस गाने का सबसे ज्यादा क्रेज है. यह किसी का मूड अपने एक धुन से लाइट-अप कर सकता है.
डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत, यह होली के गीतों में से एक है, जिसे अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने गाया है. यह संगीत उतना फेमस नहीं है लेकिन इसे होली के दिन सुना जा सकता है.