/financial-express-hindi/media/post_banners/VmRLQyK3Cb2K20kkFpvf.jpg)
Upcoming Web series in 2023: मिर्जापुर के बारे में कौन नहीं जानता. इस सीरीज को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके तीसरे सीजन के प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है और इसकी कास्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने वाली है
Upcoming Web series in 2023: भारत में ओटीटी कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय सीधे यहां अपलोड की जाती हैं और वह काफी लोकप्रिय भी होती हैं. हालांकि ओटीटी के जमाने में लोग वेब सीरीज को भी खूब पसंद कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. अब ज्यादातर दर्शक मनोरंजन के लिए सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का रुख करते हैं. वेब सीरीज आमतौर पर पारंपरिक टेलीविजन सीरीज से छोटी होती हैं, लेकिन कुछ वेब सीरीज के कई सीजन भी आते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में जिनका पहला या दूसरा सीजन काफी चर्चा का विषय बना था और अब उनका अगला पार्ट बहुत जल्द नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है.
Mirzapur 3
मिर्जापुर के बारे में कौन नहीं जानता. इस सीरीज को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके तीसरे सीजन के प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है और इसकी कास्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. सीरीज जल्द ही Amazon Prime पर रिलीज हो सकती है. इसके अगले सीजन में दर्शक गुड्डू भैया को मुख्य भूमिका में देख सकते हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर मुन्ना भैया की पत्नी को भी बैठे देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि मिर्जापुर का अगला सीजन फिर से हिट साबित हो सकता है. हालांकि अभी तक इसके अगले सीजन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Xiaomi Fan Festival 2023 शुरू, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप पर भारी छूट, चेक करें ऑफर्स
Asur 2
असुर के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब सराहा था. पहला पार्ट सीबीआई अधिकारियों की एक टीम के इर्द-गिर्द केंद्रित था, जिन्हें एक प्राचीन पौराणिक कथाओं से जुड़ी भीषण हत्याओं के एक मामले को हल करने का काम सौंपा गया था. असुर के शुरुआती सीजन को काफी लोकप्रियता मिली थी. IMDb पर इसे 8.5/10 की प्रभावशाली रेटिंग मिली है. इसके अगले सीजन में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं. सीरीज का अगला पार्ट जून-जुलाई 2023 में रिलीज हो सकता है.
Family Man 3
मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को खूब लुभाया था. अब इस फिल्म का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. हालांकि अभी इस बात की कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि द फैमिली मैन सीजन-3 किस तारीख को रिलीज होगी, लेकिन माना जा रहा है इसका प्रीमियर 2023 में हो सकता है. अफवाहों के अनुसार द फैमिली मैन सीज़न 3 में पहले पार्ट की तरह ही जासूसी, एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा.
Paatal Lok 2
पाताल लोक वेब सीरीज पूरी तरह से एक क्राइम थ्रिलर थी. इसको अनुष्का शर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसका मुख्य नायक हाथीराम चौधरी एक हाई-प्रोफाइल मामले को देखते हुए ऐसी दुनिया में फंस जाता है जहां कानून पूरी तरह से हैंडीकैप्ड नजर आता है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत अपने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं. पाताल लोक सीजन 2 इस साल के अंत में रिलीज हो सकता है.
Scam 2023
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी के पहले सीरीज को अप्रत्याशित सफलता मिली है. अब इसके निर्माता ‘स्कैम 2003’ के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसका नया पार्ट कुख्यात चोर अब्दुल तेल्गी के जीवन पर आधारित है. तेल्गी स्टांप पेपर घोटाले में फंसा था. ये घोटाला 20000 करोड़ रुपये का था.
Panchayat 3
पंचायत वेब सीरीज के पहले दो सीजन ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है. इस सीरीज में कॉमेडी और ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है. हालांकि अभी इसका तीसरा पैर्ट कब रिलीज होगा इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक या अगले साल शुरुआत में रिलीज हो सकती है.