scorecardresearch

रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी - बचपन में कैसे दिखते होंगे ये दिग्गज कारोबारी? इन तस्वीरों में मिलेगा जवाब

Top Indian Business Tycoons: बचपन में रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी कैसे नजर आते होंगे, यहां उनकी तस्वीरें शेयर की गई है.

Top Indian Business Tycoons: बचपन में रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी कैसे नजर आते होंगे, यहां उनकी तस्वीरें शेयर की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Indian business-tycoon

Business Tycoon:टीवी पर बिजनेसमैन को देखकर ये कल्पना करना कठिन है कि बचपने में वे कैसे दिखते रहे होंगे.

Top Indian Business Tycoons Looked like as Kids: टीवी पर बिजनेसमैन को देखकर ये कल्पना करना कठिन है कि बचपने में वे कैसे दिखते रहे होंगे. कुछ लोगों के लिए तो यही विश्वास करना भी कठिन है कि बिजनेसमैन भी कभी बच्चे रहे होंगे. लेकिन जाहिर है, बिजनेसमैन भी कभी बच्चे थे. अगर भी उनमें से हैं जिनके लिए ये कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है कि बिजनेसमैन भी बच्चे रहे होंगे तो यहां देश के कुछ दिग्गज बिजनेसमैन की तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों में बिजनेसमैन भी आपके बच्चों की तरह ही नजर आ रहे हैं.

टेलीविजन स्क्रीन बोलते हुए या किसी बिजनेस से जुड़े मसले पर चर्चा करते हुए देखकर ये कल्पना करना कठिन हो जाता है कि जब वे बच्चे थे तो वे कैसे दिखते होंगे. आपके लिए देश के कुछ जानेमानें बिजनेस टायकून की तस्वीरों को स्पेशल तौर पर तैयार किए गए फोटो एक लिस्ट यहां हैं. बचपन में कैसे दिखते रहे होंगे भारत के ये दिग्गज बिजनेसमैन यहां देख सकते हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी

Advertisment
Mukesh Ambani | Reliance Industries
बाईं तरफ मुकेश अंबानी (फोटो क्रेडिट : ट्विटर)

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जन्म यमन (Yemen) में 19 अप्रैल 1957 को हुआ था.

अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी

Gautam Adani | Adani Group
बाईं तरफ गौतम अडाणी (फोटो क्रेडिट: Postoast)

देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम शांतिलाल अडाणी (Gautam Shantilal Adani) का जन्म गुजरात के अहमदाबाद जिले में 24 जून 1962 को हुआ था. वह अडाणी ग्रुप (Adani Group) के संस्थापक हैं. मौजूदा समय में गौतम अडाणी, अडाणी ग्रुप के चैयरमैन भी हैं.

Anand Mahindra | Mahindra and Mahindra
दाईं ओर आनंद महिंद्रा (फोटो क्रेडिट: WikiBio)

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का जन्म तब के बम्बई और अब के मुंबई में 1 मई 1955 को हुआ था. वह महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन हैं. महिंद्रा ने हावर्ड बिजनेस स्कूल (Havard Business School) से पढ़ाई की है. उनके दो बेटे- दिवंगत उद्योगपति हरीश महिंद्रा (late industrialist Harish Mahindra) और इंदिरा महिंद्रा (Indira Mahindra) हैं.

टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा

Ratan Tata | Tata Group
बाईं ओर रटन टाटा (फोटो क्रेडिट: Instagram)

रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) का जन्म 28 दिसंबर 1937 को ब्रिटिश राज में हुआ था. वह देश के जानेमानें बिजनेसमैन हैं. वह टाटा संस (Tata Sons) के चैयरमैन भी रह चुके हैं.

Wipro लिमिटेड के मालिक अजीम प्रेमजी

Azim Premji | Wipro Limited
अजीम प्रेमजी के बचपन की तस्वीर (फोटो क्रेडिट: IndiaTimes

अजीम हाशिम प्रेमजी (Azim Hashim Premji) भारत के दिग्गज बिजनेसमैन में से एक हैं. इसके अलावा ये फिलांथ्रोपिस्ट (परोपकारी) भी हैं. इनका जन्म बम्बई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ. अजीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) कंपनी के फाउंडर हैं. ये विप्रो कंपनी के चैयरमैन भी रह चुके हैं.

Azim Premji Gautam Adani Ratan Tata Mukesh Ambani