/financial-express-hindi/media/post_banners/vY7CRrmQxJm7bl3KoiQ4.jpg)
देश के 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा बिहार व पंजाब के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से अधिक के भाव पर बिक रहा है.
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज मंगलवार 29 जून को तेल के दाम बढ़ाए हैं. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव प्रति लीटर 35 पैसे बढ़े हैं और अब यह 98.81 रुपये के भाव पर बिक रहा है. इसके अलावा डीजल भी 28 पैसे महंगा हुआ है और अब यह 89.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक 32 बार में प्रति लीटर पेट्रोल 8.12 रुपये और डीजल 8.76 रुपये महंगा हो चुका है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, लद्दाख समेत बिहार व पंजाब के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक भाव पर बिक रहा है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है. मंगलवार को कोरोना के चलते क्रूड ऑयल का फ्यूचर डिमांड एस्टीमेट प्रभावित हुआ है और ब्रेंट क्रूड अगस्त फ्यूचर गिरकर 74.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया.
Windows 11 में यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे एंड्रॉयड ऐप्स, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल
मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में
देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के भाव 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 109.97 रुपये है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में ही देश का सबसे महंगा डीजल बिक रहा है और यह 100 रुपये से अधिक 102.35 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.