/financial-express-hindi/media/post_banners/hhWzWU2wm8xZhbwfFX3W.jpg)
आज यानी 1 अप्रैल 2022 से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा हुआ है.
LPG Cylinder 19-kg Price 1 April 2022: आज यानी 1 अप्रैल 2022 से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिये हैं. 1 अप्रैल से दिल्ली में गैस सिलेंडर रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये देने होंगे. हाल ही में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़े थे. वहीं जेट फ्यूल की कीमतों में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि पेट्रोल और डीजल पर आज राहत मिली है. पेट्रोल और डीजल की कीमत मार्च में 9 बार में करीब 6.5 रुपये बढ़ चुके हैं.
किस शहर में कमर्शियल सिलेंडर का कितना भाव
1 अप्रैल 2022 से दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2253 रुपये हो गया है, जो 22 मार्च 2022 को 2003 रुपये था.
कोलकाता में गैस का दाम बढ़कर 2351 रुपये हो गया है जो 22 मार्च 2022 को 2087 रुपये था.
मुंबई में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2205 रुपये हो गया है जो 22 मार्च 2022 को 1954.5 रुपये था.
वहीं चेन्नई में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2406 रुपये हो गया है जो 22 मार्च 2022 को 2137.5 रुपये था.
Jet Fuel Price
जेट फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल से तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके बाद जेट फ्यूल की कीमत 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं. पहले यह 1,10,066 रुपये प्रति किलोलीटर थी. ATF की कीमतों में इस साल 7वीं बार इजाफा हुआ है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत में 2 फीसदी यानी 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद ATF के दाम 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए हैं.
इसके पहले 16 मार्च को जेट फ्यूल की कीमतों में 17,137 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल जेट फ्यूल की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर यानी करीब 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है.