scorecardresearch

G20 Meeting New Routes: नयी ट्रेवल गाइडलाइन जारी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रुट्स का करें इस्तेमाल

G20 Meeting New Routes: नई दिल्ली में होने जा रहे आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और अधिकारियों द्वारा कई नए ट्रैफिक रूल जारी किए हैं.

G20 Meeting New Routes: नई दिल्ली में होने जा रहे आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और अधिकारियों द्वारा कई नए ट्रैफिक रूल जारी किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
G20 meeting new routes

G20 meeting new routes: G20 शिखर सम्मेलन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए विश्व भर से कई देशों के हाई प्रोफाइल व्यक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ रहे हैं. (Express photo by Abhinav Saha)

G20 Meeting New Routes: नई दिल्ली में होने जा रहे आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और अधिकारियों द्वारा कई नए ट्रैफिक रूल जारी किए हैं. G20 शिखर सम्मेलन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए विश्व भर से कई देशों के हाई प्रोफाइल व्यक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ रहे हैं. इस सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए, शहर के अधिकारियों द्वारा कुछ यातायात नियमों की घोषणा की गई है, जो की 7 से 11 सितंबर तक नई दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों में लागू रहेंगे. इस दौरान शहर के कुछ मॉल और बाजार जैसे सस्थाएं भी बंद रहेंगी.

कहां प्रभावित होंगे यातायात नियम

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अधिकार से जो क्षेत्र बाहर हैं, वहां यातायात अप्रभावित रहेगा. हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 48 ( NH-48 ) पर यातायात प्रभावित रह सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिना किसी दिक्कत के मेट्रो सेवाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है और कुछ नियमों के साथ सार्वजनिक परिवहन साधन को भी उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है.

Advertisment

Also Read: इस बार त्योहारों पर पहले से ज्यादा शॉपिंग करेंगे 23% लोग, 41% परिवारों के लिए जरूरी खर्च बढ़ा

एयरपोर्ट जाने वाले करें ये रूट इस्तेमाल

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उपरोक्त तिथियों को जो भी यात्री यात्रा कर रहे हैं उनको इन दिनों में कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए उन्हें यात्रा की तिथि को बढ़ाने की भी सलाह दी गई है. दिल्ली हवाई अड्डे ने ट्विटर पर 10 सितंबर तक के लिए यात्रियों को एक सलाह जारी की है. जिसमें कहा गया है कि हवाई अड्डा आने के लिए मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करना होगा. क्योंकि सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को थोड़ा अधिक समय और दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी तक यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जायेगा. निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हवाई अड्डे और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुँचने के लिए सबसे आसान मार्गों पर एक नजर डालें.

Delhi