scorecardresearch

G20 summit: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन सड़कों पर गाड़ी न चलाने की सलाह

G20 summit traffic advisory: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (DTP) ने 9 और 10 सितंबर के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.

G20 summit traffic advisory: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (DTP) ने 9 और 10 सितंबर के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
dd446590-228f-4993-8844-ee9976a825eb

G20 summit traffic advisory:यह सलाह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में यातायात की सुचारू आवाजाही को सक्षम करने के लिए जारी की गई है.

G20 traffic advisory: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (DTP) ने 9 और 10 सितंबर के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यह सलाह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में यातायात की सुचारू आवाजाही को सक्षम करने के लिए जारी की गई है. प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर के आसपास यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. इसी जगह पर शिखर सम्मेलन होगा. डीटीपी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ स्कूल, रेस्तरां, कार्यालय, मॉल आदि सभी प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे. इस दौरान, निवासियों को सड़क तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी और बाहर से आने वालों को विशेष पास की आवश्यकता होगी.

G20 शिखर सम्मेलन - इन सड़कों का करे उपयोग

डीटीपी ने कुछ मार्ग सुझाए हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है, और यह भी कहा है कि हवाई अड्डे से यात्रा प्रतिबंधित नहीं होगी, हालांकि, यात्रियों को सुझाए गए मार्गों को लेने की आवश्यकता है.

Advertisment

Also Read: WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए बढ़ाया सिक्योरिटी फीचर, जल्द लॉन्च होगा ईमेल वेरिफिकेशन

North-South corridor:

  • रिंग रोड-आश्रम चौक
  • सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
  • नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड
  • युधिष्ठिर सेतु-आईएसबीटी कश्मीरी गेट-रिंग रोड-मजनू का टीला
  • एम्स चौक-रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड
  • बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर
  • राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन

East-West corridor

  • सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर-रिंग रोड-आश्रम चौक
  • मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक-रिंग रोड
  • धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर
Delhi Police Delhi Metro G20 Summit