/financial-express-hindi/media/post_banners/y1NW3FUvUGCaCGC6MGg3.jpg)
G20 Summit: आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 7-10 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
G20 Summit: दिल्ली सरकार ने जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को शहर में ही रहने का निर्देश दिया है. क्योंकि जररूत पड़ने पर उनकी सहायता लेनी पड़ सकती है. आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 7-10 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस समय शहर में ही रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि हो सकता है आयोजन में उनकी सहायता की जरूरत पड़े.
क्या है आधिकारिक बयान?
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जी20 में भाग ले रहे शीर्ष नेताओं का सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में स्थित नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है वहीं आयोजित होने वाला है. एक आधिकारिक सर्कुलर के माध्यम से सरकार ने घोषणा की है कि, 8-10 सितम्बर तक दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. ऐसा जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण हो रहा है. वहीं 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर गैजेटेड छुट्टी रहेगा. सर्कुलर में आगे कहा गया है कि इस आयोजन पर ज्यादा मैनपॉवर की जररूत पड़ सकती है इसलिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस दौरान शहर में ही रहें. ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपना योगदान दे सकें.
सर्कुलर में क्या है?
इसके अलावा, सर्कुलर में इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को फोन से जुड़े रहना चाहिए और इस दौरान कोई भी अतिरिक्त छुट्टी नहीं दी जाएगी, क्योंकि बयान के अनुसार, किसी भी समय उनकी सहायता की जरूरत पड़ सकती है. सर्कुलर में कहा गया है कि, "सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपरोक्त निर्देश पर ध्यान देने और जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भीतर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है." बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ के उच्च पदस्थ अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 नेताओं की भागीदारी देखने की उम्मीद है.