scorecardresearch

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सात सितंबर को भारत की यात्रा करेंगे.

G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सात सितंबर को भारत की यात्रा करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gettyimages-1440358559

G20 Summit: व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आगामी गुरुवार (सात सितंबर) को भारत की यात्रा करेंगे. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष भारत नयी दिल्ली में नौ और दस सिंतबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा.

व्हाइट हाउस का क्या है कहना?

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आगामी गुरुवार को नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे. बयान के अनुसार, बाइडेन आगामी शुक्रवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसमें बताया गया कि नौ और दस सिंतबर को राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें सदस्य देशों के नेता स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित अन्य अहम वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए उठाए जा रहे संयुक्त कदमों पर चर्चा करेंगे.

Advertisment

Also Read: Google Pixel 8 इस दिन होगा लॉन्च, कैमरा में AI का होगा यूज, चेक करें बैटरी, प्रोसेसर, प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

रूस-यूक्रेन पर भी होगी चर्चा

बयान के मुताबिक, जी20 देशों के नेता यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण के आर्थिक एवं सामाजिक प्रभावों का भी आकलन करेंगे. इसमें कहा गया है कि जी20 नेता वैश्विक चुनौतियों से निपटने और गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार, नयी दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के जी20 समूह के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे. वह आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे, जिसमें 2026 में समूह की मेजबानी भी शामिल है.

Joe Biden G20 Summit