/financial-express-hindi/media/post_banners/kOQHWZmMmqawXcZvV4WG.jpg)
गदर 2 में अभिनेता सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. (Photo: Varinder Chawla)
बालीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी फिर एक बार पर्दे पर जलवा बिखेरने आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर साल 2001 में हिट रही फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) की अगली कड़ी गदर 2 में ये जोड़ी फिर से वापसी कर रही है. अगले हफ्ते सिनेमाघरों में फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज होने वाली है. इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले ही दिन यानी 4 तक इस फिल्म के लिए 90,885 टिकटें बिक चुकी हैं. सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखने वाली ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद फिल्म गदर 2 का पहले दिन का एडवांस बिजनेस 2.42 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. दिल्ली NCR में सबसे अधिक बुकिंग देखने मिली है. यहां 15 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है. इसके बाद ऑक्यूपेंसी के मामले में क्रमशः 6 फीसदी मुंबई, 5 फीसदी पुणे और प्रतिशत और 4 फीसदी बेंगलुरु रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म गदर 2 के लिए PVR द्वारा 12,100 टिकट, आईनॉक्स में 8,600 और सिनेपोलिस में 9,350 टिकटें बिकी हैं.
#Gadar2 advance booking status at *national chains*… Note: DAY 1 biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2023
⭐️ #PVR: 12100
⭐️ #INOX: 8600
⭐️ #Cinepolis: 9350
⭐️ Total: 30,050 tickets sold pic.twitter.com/T3pYZrEloM
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 का अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से मुकाबला होगा. उम्मीद है कि दोनों फिल्में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी सिनेमाघरों में टक्कर देगी. धर्मेंद्र और शबाना आजमी के अदाकारी पर आधारित फिल्म 28 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिलहाल कलेक्शन भी कई फिल्मों के मुकाबले बेहतर कर रही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us