/financial-express-hindi/media/post_banners/rV3ohqOK6SZsnhlcobX1.jpg)
Gadar 2 Opening Day Collection: साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) की सीक्वल फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये से शुरूआत की. (IE Photo)
Gadar 2 Box Office Collection Day2: बालीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रिलीज के दूसरे दिन बरकरार है. ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म गदर 2 का देश के भीतर नेट कलेक्शन 83.10 करोड़ रुपये हो गया है. रिलीज के बाद 2 दिन में कमाई का ये आंकड़ा हिंदी फिल्म के लिए बहुत बड़ा है. इस साल आई तमाम फिल्में अपने पहले वीकेंड में इस तरह के आंकड़े हासिल नहीं कर पाई हैं. गदर 2 ने महज दो दिन में 83.10 करोड़ की कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
सनी देओल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बनी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाई थी कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद सिर्फ 5 दिन में Gadar 2 फिल्म 175 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है और जल्द ही ये 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिवसीय ओपनिंग वीकेंड में सनी देओल की फिल्म 125 करोड़ के आंकड़ें को छू सकती है. फिल्म जगत में 1980 के दशक में कदम रखने वाले गदर 2 के मुख्य अभिनेता सनी देओल के लिए के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
आने वाले दिनों में सनी देओल को टक्कर दे सकते हैं अक्षय कुमार
साल 2023 में आई फिल्मों में एकमात्र शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'पठान' (Pathaan) ने गदर 2 से अधिक की ओपनिंग दी. फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि गदर 2 की शुरूआत 40.10 करोड़ रुपये से हुई है. बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की ओएमजी 2 (OMG2) सिनेमाघरों में गदर 2 के साथ रिलीज हुई. हालांकि ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की फिल्म सिर्फ 10.26 करोड़ की कमाई की. अच्छे रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत OMG 2 आने वाले दिनों में गदर 2 के लिए चुनौती बन सकती है.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी पर्दे पर नजर आ रहे हैं. साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) की यह अगली कड़ी है. गदर 2 फिल्म में 1970 के दशक के दौरान की तस्वीरें दिखाई गई है जिसमें सनी देओल (तारा सिंह) पाकिस्तानी सेना से अपने बेटे चरण जीत सिंह (जीते-उत्कर्ष शर्मा ) को छुड़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म गदर 2 को 1.5 स्टार दिए और लिखा कि "सनी देओल की यह फिल्म कुछ भी नया नहीं पेश करती है." फिल्म रिव्यू में उन्होंने लिखा कि “गदर 2 बिल्कुल ओरिजनल फिल्म (गदर : एक प्रेम कथा) के समान ही है. लेटेस्ट फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को खूंखार मेजर जनरल हामिद इकबाल (वाधवा) के चंगुल से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में उत्पात मचाते पर्दे पर नजर आ रहे हैं.