scorecardresearch

Gadar 2 BO Collection Day3: गदर 2 बनी ब्लॉकबस्टर हिट! इसी हफ्ते पार हो सकता है 200 करोड़ का कलेक्शन, बजट सिर्फ 80 से 90 करोड़

Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की गदर 2 ने रविवार को अनुमानित 52 करोड़ रुपये की कमाई की. अब इसकी नजर 200 करोड़ क्लब पर है.

Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की गदर 2 ने रविवार को अनुमानित 52 करोड़ रुपये की कमाई की. अब इसकी नजर 200 करोड़ क्लब पर है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gadar 2 Box Office Collection

Gadar 2 Box Office Collection: फिल्म गदर 2 अगले शुक्रवार के पहले ही 200 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है. (Twitter/@Gadar_Official)

Gadar 2 Box Office Collection Day 3: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाल रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने रविवार को 52 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की. 40 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ओपनिंग के बाद यह गदर 2 के लिए अब तक का सबसे बड़ा दिन रहा. शनिवार को इस फिल्म ने 43 करोड़ रुपये कमाए.

मीडिया रिपोर्ट और फिल्म मेकर्स के अनुसार इस फिल्म को बनाने में लगभग 80 से 90 करोड़ का खर्च हुआ है. जबकि गदर 2 ने सिर्फ 3 दिन में 135 करोड़ की कमाई कर ली है. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने से इसे फायदा मिलेगा. एडवांस बुकिंग का ट्रेंड मजबूत है. ऐसे में फिल्म अगले शुक्रवार के पहले ही 200 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है.

200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही गदर 2

Advertisment

रविवार को कलेक्शन में बड़े उछाल के साथ गदर 2 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में अब तक कुल 135 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म का लक्ष्य अब सोमवार को अपना कलेक्शन बरकरार बनाए रखना है और मंगलवार आजादी की सालगिरह के दिन फिर से तेजी से आगे बढ़ना है. ऐसे ही रूख बना रहा तो अपने दूसरे वीकेंड से पहले गदर 2 आसानी से 200 करोड़ रुपये पार कर जाएगी.

इस साल की शुरूआत में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'पठान' बुधवार 25 जनवरी को रिलीज़ हुई. रिलीज के बाद तीन दिन में हिंदी भाषी इलाकों से लगभग 161 करोड़ रुपये का केलक्शन किए थे. दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर इसने 68 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक एक दिन में कलेक्शन दर्ज किया. रिलीज के बाद पांच दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड में 'पठान' ने 271 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Also Read: Petrol and Diesel Price Today: क्रूड में तेजी के बीच पेट्रोल और डीजल के लेटेस्‍ट रेट जारी, आपके शहर में कितनी बढ़ी या घटी कीमतें

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर थी सनी देओल की पहली गदर

गदर 2 ने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ टक्कर के बाद भी बेहतरीन कलेक्शन किया है. गदर 2 पहले ही सनी देओल के 40 साल के करियर में सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी है. 65 साल के एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बेताब (1983) से की थी. साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर थी.

Sunny Deol Box Office Collections