scorecardresearch

Gadar 2 BO Collection Day8: गदर 2 आठवें दिन 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल, दूसरे हफ्ते की शुरूआत शानदार

Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के बाद आठवें दिन फिल्म में 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के बाद आठवें दिन फिल्म में 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gadar 2 Collection

Gadar 2 Box Office Collection: सिनेमाघरों में रिलीज के बाद 8 दिन में फिल्म गदर 2 देश और दुनियाभर में 335 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. (Photo: Twitter/@taran_adarsh)

Gadar 2 Box Office Collection Day8: बालीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के बाद आठवें दिन फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक आठवें दिन गदर 2 ने 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग डे से लेकर आठवें दिन तक फिल्म ने देश के भीतर कुल 304.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर ली है. अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की.

गदर 2 ने देश के बाहर कमाए 33 करोड़

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म का सातवें दिन ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया और आठवें दिन बाद यह आंकड़ां में 335.9 करोड़ रुपये पहुंच गया. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म गदर 2 ने विदेशी बाजार में 33.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

Advertisment

Also Read: UTI Nifty Midcap 150 ETF Fund: मिडकैप में निवेश का नया विकल्प, कम खर्च में मिल सकता है बेहतर रिटर्न

शानदार रही गदर 2 के लिए दूसरे हफ्ते की शुरूआत

गदर 2 अब सिनेमाघरों में अपने दूसरे वीकेंड का इंतजार कर रही है. यह फिल्म थियेटर्स में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2 (OMG 2) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)-आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की चुनौतियों के बीच रिलीज हुई, बावजूद इसके गदर 2 कलेक्शन के मामले में दोनों ही फिल्मों से काफी आगे निकल गई. फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरूआत की. ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन कर फिल्म 2 आने वाले दिनों में भी सिनेमाघरों में भारी संख्या में भीड़ जुटाने में कामयाब रही. रिलीज के बाद यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार शुरूआत की है. आठवें दिन गदर 2 ने 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की. उम्मीद भी है कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 के लिए दूसरा हफ्ता भी तूफानी रहने वाला है. क्योंकि इस वीकेंड कोई बड़ी रिलीज़ नहीं हुई है.

Also Read: बैंकों में बिना दावे वाली राशि का पता लगाना हुआ आसान, खाताधारक कहां और कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी प्रक्रिया

गदर 2 साल 2001 में अनिल शर्मा (Anil Sharma) के ही डायरेक्शन बनी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar : Ek Prem Katha) का सीक्वल है. 22 साल पहले बनी फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल ही मुख्य भूमिका में थे. तत्कालीन समय में यह फिल्म आमिर खान की लगान के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों को उस दौर की ऐतिहासिक फिल्मों के रूप में देखा गया था. गदर को देश के भीतर दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला वहीं लगान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पाने में कामयाब रही क्योंकि इसे अकादमी पुरस्कारों में नामांकित किया गया.

गदर 2 फिल्म साल 1971 के हालात पर आधारित है.फिल्म में तारा सिंह का किरदार सनी देओल ने निभाया है. तारा सिंह अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तान से लेने जाते है. दरअसल तारा सिंह की तलाश में पाकिस्तान गए उत्कर्ष शर्मा को पाकिस्तानी जवानों द्वारा बंधक बना लिया जाता है. गदर 2 फिल्म में तारा सिंह और जीते के पाकिस्तान से लौटने पर आधारित है. बता दें सनी देओल अपने शुरुआती दिनों से ही अपने एक्शन अवतार के लिए जाने जाते हैं और ऐसा लगता है कि दर्शक आज भी सनी को उसी रोल में काफी पसंद कर रहे हैं.

Sunny Deol