/financial-express-hindi/media/post_banners/VV1G2vAJChwWRMClg1Z5.jpg)
Gadar-2 collection: गदर-2 ने 'दंगल' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और अब अगला नंबर 'केजीएफ 2' का है.
Gadar-2 collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर-2 (Gadar-2) बॉक्स-ऑफिस कमाल करते जा रही है. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म अपने दूसरे सोमवार को डबल डिजिट में कमाई की. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, इसने अपने कुल कलेक्शन में 13.50 करोड़ रुपये और जोड़े हैं, इससे फिल्म की पूरी कमाई 388.60 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी (Hindi Occupancy) 28.50 फीसदी नोट की गई. माना जा रहा है कि फिल्म आज 400 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू सकती है.
दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा
तरण आदर्श ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया कि गदर-2 ने 'दंगल' (Dangal) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और अब अगला नंबर 'केजीएफ 2' (KGF-2) का है. तरण बताते हैं अब कि फिल्म अब हिंदी में सबसे ज्यादा जमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. शुक्रवार को फिल्म ने 20.50 करोड़, शनिवार को 31.07 करोड़, रविवार को 38.90 करोड़, सोमवार को 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की. गौरतलब है कि आमिर खान की दंगल ने 2016 में रिलीज़ होने पर 387.38 करोड़ रुपये कमाए थे. गदर-2 फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के 22 साल बाद बॉक्स-ऑफिस पर आई है. ये फिल्म एक पिता तारा सिंह (सनी देयोल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
दूसरे सोमवार को ग़दर-2 ने की सबसे ज्यादा कमाई
ग़दर-2 ने दूसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ब्लॉकबस्टर 'पठान' (Pathan) को पीछे छोड़ दिया है, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को 8.55 करोड़ रुपये कमाए थे. पठान का कुल कलेक्शन 543 करोड़ रुपये था. अब, गदर-2 के 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह पठान को पछाड़कर साल की सबसे ज्यादा बॉलीवुड कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी. दूसरी तरफ, सोमवार को मुंबई में एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में करण जौहर ने गदर 2 की प्रशंसा करते हुए कहा, "गदर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी जो 2001 में बेहद सफल रही थी और अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है."