scorecardresearch

Gadar 2 vs Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 पर भारी पड़ी गदर 2, सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली बनी फिल्म, अब निगाहें पठान के रिकॉर्ड पर

Gadar 2 vs Dream Girl 2: गदर 2 ने रिलीज के बाद अपने तीसरे रविवार को 17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले संडे को 16 करोड़ रुपये की कमाई की.

Gadar 2 vs Dream Girl 2: गदर 2 ने रिलीज के बाद अपने तीसरे रविवार को 17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले संडे को 16 करोड़ रुपये की कमाई की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gadar 2 vs Dream Girl 2:

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 पर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर 2 इस रविवार को भारी पड़ती नजर आई. (Photo: Instagram/@ManishWadhwa and Ayushmann Khurrana/Facebook)

Gadar 2 vs Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) पर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर 2 भारी पड़ गई. रिलीज के बाद तीसरे रविवार को गदर 2 फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले रविवार को 16 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ओपनिंग डे से शानदार कलेक्शन कर रही है. इसने 17 दिन में कुल 456.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह शाहरुख खान की फिल्म पठान और बाहुबली 2 के बाद सबसे तेज 450 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ड्रीम गर्ल 2 को मंडे टेस्ट में बेहतर परफार्मेंस की उम्मीद

राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपये से शुरूआत की थी. शनिवार को इस फिल्म मे 14.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सप्ताह के आखिरी दिन यानी रिलीज के बाद तीसरे दिन कमाई में 14.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की. इस संडे को आयुष्मान खुराना की फिल्म ने 16करोड़ रुपये की कमाई की. ड्रीम गर्ल 2 ने देश के भीतर कुल 40.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, फिल्म को सोमवार को भारत में 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.

Advertisment

Also Read: Rozgar Mela: 51,000 से अधिक युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर, पीएम मोदी ने कहा- आने वाले दिनों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

गदर 2 की अब निगाहें पठान के रिकॉर्ड पर

गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन से धूम मचा रही है. अपने ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40.1 करोड़ रुपये से शुरूआत की. उसके बाद के दिनों के कलेक्शन का डिटेल नीचे उल्लेखित है.

  • पहला दिन: (पहला फ्राइडे): 40.1 करोड़
  • दूसरा दिन: (पहला शनिवार): 43.08 करोड़
  • तीसरा दिन: (पहला रविवार): 51.7 करोड़
  • चौथा दिन: 38.7 करोड़
  • पांचवां दिन: 55.1 करोड़
  • छठें दिन: 34.50 करोड़
  • सातवें दिन: 22.50 करोड़
  • आठवें दिन: 20 करोड़
  • 9वें दिन: 31 करोड़
  • 10वें दिन: 41 करोड़ (दूसरा रविवार)
  • 11वें दिन: 13.50 करोड़
  • 12वें दिन: 11.50 करोड़
  • 13वें दिन: 10.40 करोड़
  • 14वें दिन: 8.20 करोड़
  • 15वें दिन: 6.70 करोड़ 
  • 16वें दिन: 13.75 करोड़
  • 17वें दिन: 17 करोड़ (तीसरा रविवार)

बताया जा रहा है कि इसने सबसे तेजी कमाई करते हुए 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब गदर 2 की निगाहें शाहरुख खान की पठान और बाहुबली के रिकार्ड पर है. गदर 2 ने कलेक्शन के मामले में अपने तीसरे शनिवार को ही हिंदी वर्जन में केजीएफ 2 के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल चुकी है. बाहुबली 2 ने हिंदी वर्जन में अपने 20वें दिन 450 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म पठान ने रिलीज के बाद अपने 18वें दिन 450 करोड़ रुपये कमाए थे.

Shahrukh Khan Ayushmann Khurrana Sunny Deol Box Office Collections