scorecardresearch

Gandhi Jayanti: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी किया बापू को याद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से खादी और हस्तशिल्प के उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करके देशवासी बापू को अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से खादी और हस्तशिल्प के उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करके देशवासी बापू को अपनी श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
pm narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 153वीं जन्म जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. (PTI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 153वीं जन्म जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रविवार को पीएम मोदी ने कहा कि इस साल गांधी जयंती ज्यादा खास है क्योंकि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस खास अवसर पर उन्होंने देश के नागरिकों से खादी और हस्तशिल्प के उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा करके देशवासी अपनी तरफ से बापू को श्रद्धांजलि पेश कर सकते हैं.

गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्र को बधाई देते हुए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि आज का दिन सभी के लिए गांधी के जीवन के मूल्यों - शांति, समानता और सांप्रदायिक सद्भावना के लिए खुद को एक बार फिर से समर्पित करने का अवसर है. इस अवसर पर कई राजनेताओं और विश्व के नेताओं की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई. इस कड़ी में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मौजूदा चुनौतियों को हराने के लिए गांधी द्वारा सिखाए गए शांति, सम्मान और जरूरी आत्म सम्मान यानी एशेंशियल डिग्निटी के मूल्यों को अहम बताया.

Advertisment

Congress President Polls: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अब सिर्फ खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला, केएन त्रिपाठी का पर्चा खारिज

आज के दिन दुनियाभर में मनाई जाती है अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

विश्व स्तर पर गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) के रूप में मनाया जाता है, दरअसल आज का दिन से दुनिया के लिए भी खास है. गांधी ने दुनिया को अंहिसा का मार्ग दिखाया था. और आज उनकी वहीं सीख विश्व को सामाजिक, राजनीतिक बदलाव के लिए अपनाया जाना बेहद जरूरी हो चला है. अहिंसा के दर्शन से आज के दौर में कई परिवर्तन संभव हो पाए हैं.

CBSE Board Exam 2023: दिसंबर में जारी होगी 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट, पूरे सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न

सोनिया गांधी और खड़गे ने भी दी गांधी को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे थे. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैसूर के बदनवालु में खादी ग्रामोद्योग में एक कार्यक्रम में भाग लिया. गांधी को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है. संकल्प लेने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने आगे लिखा कि गांधी ने अन्याय के खिलाफ देश को एकजुट किया था, ठीक वैसे ही कांग्रेस भी भारत को एकजुट करेगी.

Un Security Council President Droupadi Murmu Narendra Modi