scorecardresearch

Gandhi Jayanti: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम दलों के नेताओं ने 'बापू' को किया याद, राष्ट्रपिता गांधी ने दिखाया सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता

बापू को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- दुनिया को सत्य-अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं.

बापू को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- दुनिया को सत्य-अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Narendra Modi | Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 154वीं गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. (PTI Photo)

Gandhi Jayanti: आज 154 वीं गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दिल्ली के राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा "मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैं." उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. 

प्रधानमंत्री ने कहा, "हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करें. गांधी के विचार हर युवा को उनके (गांधी के) सपनों के अनुरूप परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं और सभी जगह एकता और सद्भाव को बढ़ावा दें." प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

Advertisment

Also Read: ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्‍तान के हाई वोल्‍टेज मैच का बुखार, अहमदाबाद में होटल बुकिंग 777% बढ़ी, हवाई किराया 3 गुना तक महंगा

विजय घाट पहुंचकर देश के दूसरे पीएम जी को दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जन्म जयंती आज ही है. पीएम मोदी ने उनके समाधि स्थल विजय घाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी गूंजता है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा." उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. पीएम मोदी ने कहा, "हम हमेशा एक मजबूत भारत के उनके सपने को साकार करने के लिए काम करें.'’

बापू की शिक्षाओं को आज मिल रही चुनौती: मल्लिकार्जुन खरगे

बापू को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- संपूर्ण विश्व को सत्य-अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा- सत्य, अहिंसा, शांति और समानता जैसे उनके विचारों को आज चुनौती मिल रही है, पर बापू के सिखाए गए मूल्यों पर चल कर ही हम इसका मुक़ाबला कर रहे हैं.

Also Read: Cricket World Cup: क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से होटल, एविएशन, QSR समेत इन सेक्टर को मिलेगा बूस्ट; ये शेयर दे सकते हैं हाई रिटर्न

भारत को जोड़ने का रास्ता बापू ने दिखाया: राहुल गांधी

154वीं गांधी जयंती पर बापू को नमन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा- सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने भारत को जोड़ने का भी रास्ता दिखाया.

गुजरात के पोरबंदर में हुआ था बापू का जन्म

महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 को हुआ था. उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का नेतृत्व किया था. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है. वहीं, शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे. उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था.

Mahatma Gandhi