scorecardresearch

गणेश चतुर्थी: कोरोना काल के अनूठे गणपति बप्पा, हाथ फैलाने पर देते हैं सैनिटाइजर

मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के एक आर्टिस्ट ने कोविड19 को देखते हुए 'सैनिटाइजर वाली गणेश प्रतिमाएं' तैयार की हैं.

मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के एक आर्टिस्ट ने कोविड19 को देखते हुए 'सैनिटाइजर वाली गणेश प्रतिमाएं' तैयार की हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ganesh chaturthi 2020 ganeshotsav 2020 ganapati idol with sanitizer give sanitizer to your hands

मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के एक आर्टिस्ट ने कोविड19 को देखते हुए 'सैनिटाइजर वाली गणेश प्रतिमाएं' तैयार की हैं.

ganesh chaturthi 2020 ganeshotsav 2020 ganapati idol with sanitizer give sanitizer to your hands मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के एक आर्टिस्ट ने कोविड19 को देखते हुए 'सैनिटाइजर वाली गणेश प्रतिमाएं' तैयार की हैं.

गणेशोत्सव 2020: मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र के एक आर्टिस्ट ने कोविड19 को देखते हुए 'सैनिटाइजर वाली गणेश प्रतिमाएं' तैयार की हैं. इन प्रतिमाओं में सेंसर मशीन है, जो लोगों द्वारा इसके नीचे हाथ लगाने पर सैनिटाइजर डिस्पेंस करती है. पिरांजल आर्ट्स सेंटर में एक आर्टिस्ट नितिन रामदास चौधरी ने एएनआई को बताया कि वह हर साल इनोवेटिव व इंट्रेस्टिंग थीम्स के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा बनाते हैं. इस साल कोरोना को देखते हुए उन्होंने सैनिटाइजर देने वाली मूर्तियां बनाई हैं.

Advertisment

उनका कहना है कि चूंकि हमारा मानना है कि भगवान गणेश सभी समस्याओं का समाधान करते हैं, इसलिए उन्होंने भगवान के अस्त्र में सैनिटाइजर इस्तेमाल किया. यह इस बात का प्रतीक है कि भगवान गणेश वायरस को हमसे दूर रखेंगे. जब भक्त दर्शन करने आएंगे तो उन्हें अस्त्र से अपने आप सैनिटाइजर मिलेगा.

इस साल गणेश मूर्तियों की मांग कम

बाकी सालों के मुकाबले इस साल गणेश मूर्तियों की मांग कम है, उसके बावजूद लोग इस यूनीक मूर्ति में रुचि दिखा रहे हैं. चौधरी का कहना है कि उन्हें गोवा, कोलकाता आदि जगहों से इन यूनीक गणेश प्रतिमाओं के लिए ऑर्डर मिले. सैनिटाइजर वाले गणपत्ति बप्पा में लाइट्स भी हैं, जो रिमोट से चलती हैं.

कोरोना काल में गणेश चतुर्थी: Facebook, Zoom, Google का सहारा; लाइव आरती, वर्चुअल दर्शन का हो रहा इंतजाम

Ganesh Chaturthi