/financial-express-hindi/media/post_banners/oonTLn3OStStzyIaJ3ai.webp)
त्सव की शुरूआत में श्रद्धालु अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना करते हैं और करीब 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन या उससे पहले प्रतिमा का विसर्जन करते हैं
Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र समेत देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही हर्षों व उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल का गणेश उत्सव पिछले उत्सवों से अलग है क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह गणेश उत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा था.
पंचांग के अनुसार इस साल भाद्र माह की चतुर्थी 30 अगस्त, 2022 को दोपहर 03:33 बजे से शुरू होकर 31 अगस्त, 2022 को दोपहर 03:22 बजे तक रहेगी. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों जोरों से हो रही हैं.
अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होने वाले गणेश उत्सव के लिए महाराष्ट्र में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. एकनाथ शिंदे सरकार ने उत्सव को भव्य रूप और धूमधाम से मनाये जाने के लिए पंडालों पर मूर्तियों की ऊंचाई समेत किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है.
इस वर्ष गणेश उत्सव 31 अगस्त, 2022 से 09 सितंबर, 2022 तक मनाया जाएगा. उत्सव की शुरूआत में श्रद्धालु अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना करते हैं और करीब 10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन या उससे पहले प्रतिमा का विसर्जन करते हैं. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पूजा पंडालों का आयोजन किया जाता है.
जानें आप के शहर में क्या है गणपति पूजन का शुभ मुहूर्तः-
- पुणे- 11:20 AM to 01:50 PM
- नई दिल्ली- 11:05 AM to 01:38 PM
- चेन्नई- 10:55 AM to 01:24 PM
- जयपुर- 11:11 AM to 01:43 PM
- हैदराबाद- 11:01 AM to 01:31 PM
- गुरूग्राम- 11:05 AM to 01:39 PM
- चंडीगढ़- 11:06 AM to 01:40 PM
- कोलकाता- 10:21 AM to 12:52 PM
- मुंबई- 11:24 AM to 01:54 PM
- बेंगलुरू- 11:06 AM to 01:34 PM
- अहमदाबाद- 11:24 AM to 01:56 PM
- नोएडा- 11:04 AM to 01:37 PM
इस गणेश मंत्र का जाप करें:-
1. वक्रतुंड गणेश मंत्र - श्री वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु में देव सर्व-कार्येशु सर्वदा
2. गणेश शुभ लाभ मंत्र - ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्मा में वाशमन्य नामा
3. गणेश गायत्री मंत्र - ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयत
गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश की प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. भक्तों का मानना ​​था कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष को भगवान गणेश का जन्म हुआ था.