/financial-express-hindi/media/post_banners/d7eb7tOy8CiJI1YzkUfD.png)
गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
Ganesh Chaturthi 2022, Ganesha Idols Inspired By Allu Arjuns Pushpa And Rajamoulis RRR: गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन कई लोग अपने घरों में भी गणपति बप्पा की मुर्ति स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं. हर साल मूर्तिकार गणेश जी की प्रतिमा में अपनी कलाकारी दिखाते हैं और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की मूर्तियां बनाते हैं. इसी कड़ी में, इस साल अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्म पुष्पा राज (पुष्पा: द राइज) और फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.
पुष्पा स्टाइल में गणेश जी की तस्वीर वायरल
ट्विटर में सफेद कुर्ता-पायजामा में भगवान गणेश जी की मूर्ति का एक फोटो देखा जा सकता है. बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म पुष्पा: द राइज में इसी स्टाइल में कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ ही, इस मूर्ति में गणेश जी ने अपना हाथ उसी स्टाइल में रखा है, जैसा कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का है. इस फोटो में हम पुष्पा के सिग्नेचर हैंड जेस्चर को देख सकते हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था और यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी.
फिल्म ‘RRR’ का भी दिखा क्रेज
Our Demi God @AlwaysRamCharan With Ganesha Idols !!#ManOfMassesRamCharan#RamCharan𓃵pic.twitter.com/ANxjJs3E9S
— 🇲 🇦 🇳 🇮 𝙂𝘼𝙈𝙀 𝘾𝙃𝘼𝙉𝙂𝙀𝙍 (@ManiCharanDHFC) August 29, 2022
इसके अलावा, एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां भी इस बार बाजार में देखी गई हैं. इसमें गणेश जी का स्टाइल ठीक वैसा ही है जैसा कि फिल्म में एक्टर रामचरण का था. इसमें भगवान गणेश ने अपने हाथों में धनुष पकड़ा हुआ है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR को भी दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था. गणेश चतुर्थी एक लोकप्रिय त्योहार है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है.