scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर पुष्पा स्टाइल में नज़र आए गणपति बप्पा, फिल्म RRR का भी दिखा क्रेज

इस साल अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्म पुष्पा राज (पुष्पा: द राइज) और फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.

इस साल अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्म पुष्पा राज (पुष्पा: द राइज) और फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ganesh Chaturthi 2022

गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Ganesh Chaturthi 2022, Ganesha Idols Inspired By Allu Arjuns Pushpa And Rajamoulis RRR: गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन कई लोग अपने घरों में भी गणपति बप्पा की मुर्ति स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं. हर साल मूर्तिकार गणेश जी की प्रतिमा में अपनी कलाकारी दिखाते हैं और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की मूर्तियां बनाते हैं. इसी कड़ी में, इस साल अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्म पुष्पा राज (पुष्पा: द राइज) और फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.

Ganesh Chaturthi 2022: गणपति बप्पा सिखाएंगे निवेश और मुनाफे का मंत्र, बुद्धि के देवता के हर अंग में छिपी है खास सीख

Advertisment

पुष्पा स्टाइल में गणेश जी की तस्वीर वायरल

ट्विटर में सफेद कुर्ता-पायजामा में भगवान गणेश जी की मूर्ति का एक फोटो देखा जा सकता है. बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म पुष्पा: द राइज में इसी स्टाइल में कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ ही, इस मूर्ति में गणेश जी ने अपना हाथ उसी स्टाइल में रखा है, जैसा कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का है. इस फोटो में हम पुष्पा के सिग्नेचर हैंड जेस्चर को देख सकते हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था और यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी.

Ganesh Chaturthi celebration 2022: गणपति को क्यों पसंद हैं मोदक, 10 दिनों के पर्व में गणपति की इन चीजों से लगाएं भोग

फिल्म ‘RRR’ का भी दिखा क्रेज

इसके अलावा, एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां भी इस बार बाजार में देखी गई हैं. इसमें गणेश जी का स्टाइल ठीक वैसा ही है जैसा कि फिल्म में एक्टर रामचरण का था. इसमें भगवान गणेश ने अपने हाथों में धनुष पकड़ा हुआ है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR को भी दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था. गणेश चतुर्थी एक लोकप्रिय त्योहार है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है.

Pushpa The Rise Allu Arjun Ganesh Chaturthi