/financial-express-hindi/media/post_banners/u8TmRiYWcStbRdCpWhUB.jpg)
Ganesh Chaturthi Special: इस त्योहार के महत्व को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के दादर स्टेशन से कोंकण के लिए एक विशेष ट्रेन 'नमो एक्सप्रेस' का उद्घाटन किया है.
Ganesh Chaturthi Special: गणेश चतुर्थी की धूम अभी से पूरे देश खासतौर से मुंबई में शुरू हो गई है. इस त्योहार के महत्व को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के दादर स्टेशन से कोंकण के लिए एक विशेष ट्रेन 'नमो एक्सप्रेस' का उद्घाटन किया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार, कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और उनकी टीमों ने इस वर्ष के उत्सव को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए अथक प्रयास किया है.
गणपति महोत्सव के लिए विशेष ट्रेनें
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फड़णवीस ने घोषणा की कि महाराष्ट्र भाजपा ने गणपति उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में जाने वाले भक्तों के लिए एक व्यापक परिवहन योजना बनाई है। इसमें यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए छह विशेष ट्रेनों और 338 बसों का संचालन शामिल है.
19 सितंबर को है गणेश चतुर्थी
रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य की व्यवस्थाओं के अलावा, मध्य रेलवे भी त्योहार के लिए 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग वर्तमान में खुली है, जिससे भक्तों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है. गणेश चतुर्थी उत्सव 19 सितंबर को शुरू होने वाला है और दस दिनों तक चलेगा, जो 29 सितंबर को समाप्त होगा. उत्सव का समापन संगीत और समूह मंत्रोच्चार के साथ एक सार्वजनिक जुलूस में मूर्ति के विसर्जन के साथ होता है.