scorecardresearch

Ganga Vilas cruise stuck : गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा में कम पानी के कारण फंसा, तीन दिन पहले पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

MV Ganga Vilas cruise gets stuck : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर 13 जनवरी 2023 को वाराणसी से रवाना किया था. इस लग्जरी क्रूज को 51 दिन का सफर तय करना है.

MV Ganga Vilas cruise gets stuck : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर 13 जनवरी 2023 को वाराणसी से रवाना किया था. इस लग्जरी क्रूज को 51 दिन का सफर तय करना है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ganga Vilas cruise, Ganga Vilas cruise gets stuck in Bihar, Ganga Vilas cruise stuck due to shallow water, गंगा विलास क्रूज, गंगा विलास क्रूज छपरा में फंसा, कम पानी के कारण अटका गंगा विलास क्रूज, बिहार में अटका गंगा विलास क्रूज, पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, 51 दिन के क्रूज की कीमत 20 लाख रुपये

Ganga Vilas cruise gets stuck in Bihar : गंगा विलास क्रूज सोमवार को बिहार के छपरा में कम पानी के कारण फंस गया. (Photo: ANI/ Twitter)

Ganga Vilas cruise gets stuck in Bihar due to ‘shallow water’ on third day : तीन दिन पहले वाराणसी से रवाना हुआ लग्जरी क्रूज एमवी गंगा विलास सोमवार को बिहार के छपरा में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से फंस गया. 13 जनवरी 2023 को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे वाराणसी से रवाना किया था. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बिहार के छपरा में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से विशालकाय क्रूज़ फंस गया. यह खबर मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम ने क्रूज़ में सवार सैलानियों को एक छोटी बोट में बैठाकर वहां से निकाला. इस लग्जरी क्रूज में स्विट्जरलैंड के 31 यात्रियों समेत ज्यादातर विदेशी सैलानी यात्रा कर रहे हैं.

SDRF की मदद से निकाले गए सैलानी

छपरा के सीओ सतेंद्र सिंह ने एएनआई को बताया कि सैलानियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा SDRF की टीम को घाट पर तैनात किया गया है, ताकि कोई मुश्किल आने पर फौरन कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि पानी कम होने के कारण क्रूज को किनारे तक लाया नहीं सका, लिहाजा सैलानियों को छोटी बोट्स में बिठाकर निकालने के इंतजाम किए गए.

Advertisment

Also Read : पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से पहले किया रोडशो, कई घंटे तक जाम रहीं दिल्ली की सड़कें

असम के डिब्रूगढ़ की 51 दिनों की यात्रा पर निकले लग्जरी क्रूज़ को छपरा से 11 किलोमीटर दूर चिरांद सारण में ठहरना था. लेकिन डोरीगंज के पास यह अटक गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्रूज इसलिए फंस गया, क्योंकि नदी में पानी काफी कम था. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पीपे के पुल को खोलने के बाद दोपहर को करीब 3.30 बजे क्रूज को रवाना किया जा सका. पीएम मोदी ने 13 जनवरी को इस लग्जरी क्रूज को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसे दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज़ बताया जा रहा है.

Also Read : Oxfam Report : देश की 40% से ज्यादा संपत्ति पर 1% अमीरों का कब्जा, 50% आबादी के पास सिर्फ 3% संपत्ति

51 दिन के लग्जरी क्रूज की कीमत 20 लाख रुपये

गंगा विलास के नाम से शुरू किए गए इस लग्जरी क्रूज़ को करीब 3200 किलोमीटर का सफर 51 दिन में तय करना है, जिसके लिए हर यात्री को 20 लाख रुपये तक देने होंगे. कई विपक्षी नेता इस महंगे ट्रैवल को प्रमोट करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा चुके हैं. अब तीसरे ही दिन गंगा विलास क्रूज़ के अटक जाने से उन्हें एक और मौका मिल जाएगा.

Tourism Ganga River