/financial-express-hindi/media/media_files/oRON9k4olDkuXNYq91M4.jpg)
Gautam Adani in Gujarat: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने गुजरात को लेकर बड़ा एलान किया है. (PTI)
Vibrant Gujarat Summit 2024: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने गुजरात को लेकर बड़ा एलान किया है. अडानी ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Summit 2024) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में आज बुधवार को गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है. इसमें मुख्य रूप से एक ग्रीन एनर्जी पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. अडानी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.
अंतरिक्ष से दिखेगा ग्रीन एनर्जी पार्क
गौतम अडानी ने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश अडानी ग्रुप कर चुका है. उन्होंने कहा कि ग्रुप अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा.
#WATCH | Vibrant Gujarat Global Summit 2024 | Adani Group Chairperson Gautam Adani says, "... Vibrant Gujarat is a stunning manifestation of your (PM Modi) extraordinary vision. It has all your hallmark signatures, merging grand ambition, massive scale, meticulous governance and… pic.twitter.com/dW0LcRAhhb
— ANI (@ANI) January 10, 2024
ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार
अडानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हम ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं और सबसे बड़ा इंटिग्रेटेज रिन्यूएबल एनर्जी ईकोसिस्टम बना रहे हैं. इसमें सोलर पैनल्स, विंड टर्बाइन्स, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइसिस, ग्रीन अमोनिया और पीवीसी शामिल है. साथ ही कॉपर और सीमेंट प्रॉडक्शन का भी विस्तार किया जा रहा है.
भारत की ग्रोथ हर मायने में खास
अडानी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 फीसदी की ग्रोथ और प्रति व्यक्ति आय में 165 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. यह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है.
2047 तक बनेगा विकसित भारत
गौतम अडानी ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी सिर्फ भारत के भविष्य के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं, बल्कि इसे आकार भी दे रहे हैं. उनकी लीडरशिप में भारत 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भारत को सफलतापूर्वक एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के नक्शे पर रखा है और इसे आत्मनिर्भर बना रहे हैं.