scorecardresearch

India GDP Q1FY23 : पहली तिमाही में 13.5% रही देश की जीडीपी विकास दर, एक साल में सबसे ज्यादा, फिर भी उम्मीद से कम

India’s Q1FY23 GDP Data : रिजर्व बैंक ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 16.2% रहने की उम्मीद जाहिर की थी.

India’s Q1FY23 GDP Data : रिजर्व बैंक ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 16.2% रहने की उम्मीद जाहिर की थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Apr-Jun GDP growth at 13.5%

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी विकास दर 13.5 फीसदी रही, जो पिछले एक साल के दौरान दर्ज की गई सबसे ऊंची तिमाही विकास दर है.

GDP Data for April-June 2022 Quarter : मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी विकास दर 13.5 फीसदी रही, जो पिछले एक साल के दौरान दर्ज की गई सबसे ऊंची तिमाही विकास दर है. हालांकि इसके बावजूद यह विकास दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और कई अन्य विशेषज्ञों के अनुमान से कम रही. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 16.2 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था. कई अन्य विश्लेषकों ने भी विकास दर के 15 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जाहिर की थी. लेकिन बुधवार को जारी आंकड़े इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

एनएसओ (National Statistical Office) की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान देश की रियल जीडीपी 36.85 लाख करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 की पहली तिमाही की 32.46 लाख करोड़ रुपये की रियल जीडीपी की तुलना में 13.5 फीसदी अधिक है. इससे पहले सबसे ऊंची तिमाही विकास दर पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2021 के दौरान 20.1 फीसदी दर्ज की गई थी. इस ऊंची विकास दर की बड़ी वजह 2020-21 की पहली तिमाही में कोरोना महामारी के कारण विकास दर में आई भारी गिरावट थी. वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी विकास दर 8.4 फीसदी और तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी रही थी. पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2022 के दौरान तो यह और भी गिरकर 4.1 फीसदी पर आ गई थी.

Advertisment

बाढ़ और आर्थिक बदहाली ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, भारत से कारोबारी रिश्ते बहाल करने में दिखाई दिलचस्पी

जीडीपी में अलग-अलग सेक्टर्स के योगदान पर नजर डालें तो अप्रैल-जून 2022 के दौरान माइनिंग सेक्टर की विकास दर 6.5 फीसदी रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 18 फीसदी रही थी. इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की विकास दर मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.8 फीसदी रही, जो पिछले साल की पहली तिमाही में लो बेस इफेक्ट की वजह से 49 फीसदी रही थी. अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश में कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.5 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.2 फीसदी रही थी.

NTPC बॉन्‍ड जारी कर जुटाएगी 12000 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी, स्‍टॉक ने 1 साल में 42% दिया है रिटर्न

बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश के ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके मुकाबले अप्रैल-जून 2021 में GVA विकास दर 18.1 फीसदी रही थी. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर का आंकड़ा अब 30 नवंबर को जारी किया जाएगा.

Gdp Growth Q1 2022 Gdp