scorecardresearch

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने संभाला नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार, बिपिन रावत की जगह ली

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला.

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला.

author-image
PTI
एडिट
New Update
general manoj mukund narvane becomes army chief takes place of bipin rawat

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला.

general manoj mukund narvane becomes army chief takes place of bipin rawat जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला.

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. उन्होंने जनरल बिपिन रावत की जगह ली है. जनरल नरवाने इससे पहले उप सेना प्रमुख रह चुके हैं. अपनी 37 सालों की सेवा में जनरल नरवाने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisment

वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड में भी सेवा दे चुके हैं.

उप सेना प्रमुख नियुक्त होने से पहले जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन के साथ लगती भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है.

CDS की क्या होंगी जिम्मेदारियां? जनरल बिपिन रावत को मिली पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ की कमान

वहीं, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को सोमवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया. सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा.

Indian Army