scorecardresearch

Ghulam Nabi Azad resigns from Congress: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, पार्टी की बदहाली के लिए राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार

राहुल गांधी पार्टी की परामर्श समिति की जगह अनुभवहीन और चाटुकारों की सलाह से करते हैं काम, जिसका खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है.

राहुल गांधी पार्टी की परामर्श समिति की जगह अनुभवहीन और चाटुकारों की सलाह से करते हैं काम, जिसका खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress veteran, Congress leader, Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad (File Image)

Congress leader Ghulam Nabi Azad resigned: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी गुलाम नबी आज़ाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. आज़ाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम भेजे अपने 5 पन्नों के इस्तीफे में पार्टी की मौजूदा हालत लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.

इस्तीफे में जाहिर की नाराज़गी

सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में आज़ाद ने राहुल गांधी को अपरिपक्व (immature) बताते हुए निशाना साधा है. आज़ाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान देते समय पार्टी की सलाहकार समिति से किसी भी प्रकार का कोई भी विचार विमर्श नहीं किया गया. आज़ाद ने 2014 से लेकर अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए भी राहुल गांधी के कथित बचपने और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को जिम्मेदार बताया है.

Advertisment

FE awards function today: financial express के अवॉर्ड शो में शामिल होंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन, बैंकिंग सेक्टर के लिए कर सकती है बडे ऐलान

कांग्रसे में बड़े बदलाव की वकालत करते रहे आजाद

गुलाम नबी आजाद उन नेताओं में शामिल हैं जो पिछले काफी समय से पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत कर रहे हैं. आज़ाद ने कई मौको पर राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की है. 

कई मौकों पर किया राहुल का विरोध

आज़ाद ने राहुल गांधी द्वारा यूपीए 2 सरकार के ऑडिनेंस को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़े जाने का भी विरोध किया था. इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा पार्टी की अंतरिम समितियों में लिये गए निर्णयों की खुले मंच से आलोचना किये जाने से भी गुलाम नबी आज़ाद नाराज थे. 

Syrma SGS Technology IPO Listing: सिरमा एसजीएस की बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग डे पर 34% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें

चाटुकारों की सलाह से होता है काम : आजाद

आज़ाद का आरोप है कि राहुल गांधी पार्टी की समितियों की जगह अनुभवहीन और चाटुकार नेताओं की सलाह से काम करते हैं, जिसका खामियाजा आज पूरी कांग्रेस भुगत रही है. पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रचार कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के उस कथित गुट में शामिल रहे हैं लंबे समय से पार्टी की नीतियों की आलोचना करता रहा है. इस गुट के कपिल सिब्बल भी अब कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं.

Ghulam Nabi Azad Sonia Gandhi Congress Rahul Gandhi