scorecardresearch

क्रिसमस-न्यू ईयर पर देना है गिफ्ट, ये 5 गिफ्ट ऑप्शन रह सकते हैं बेस्ट

दो दिन बाद क्रिसमस है और फिर न्यू ईयर भी नजदीक है. इस मौके पर कई लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर नए साल में एक नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

दो दिन बाद क्रिसमस है और फिर न्यू ईयर भी नजदीक है. इस मौके पर कई लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर नए साल में एक नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Happy new year, happy new year 2020, New Year resolutions, New Year resolutions 2020, New Year house resolutions, house resolution, buy house in new year, new year new house, financial resolutions 2020,

In the first couple of weeks of the year, most people commit with determination to all sorts of goals, from staying healthy to learning new skills, staying fit to better financial planning. The New Year is a great time to reset life for a new start.

gift options for christmas and new year

दो दिन बाद क्रिसमस है और फिर न्यू ईयर भी नजदीक है. इस मौके पर कई लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर नए साल में एक नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वहीं क्रिसमस पर कहीं-कहीं सीक्रेट सेंटा आयोजित होता है. किसी भी अवसर पर गिफ्ट में क्या दिया जाए, यह बेहद परेशान करता है. वहीं यह भी सोचना होता है कि गिफ्ट बजट के बाहर न जाए. इस रिपोर्ट में हमने ऐसे कुछ गिफ्ट्स का चुनाव किया है, जो आपके बजट में भी रहेंगे और क्रिसमस व न्यू ईयर पर आसानी से ​गिफ्ट किए जा सकते हैं...

गिफ्ट हैंपर

Advertisment

आप चाहें तो चॉकलेट, कुकीज, पर्सनल केयर व ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स, ​ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आदि के गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं. ये गिफ्ट लड़का या लड़की दोनों को दिए जा सकते हैं. वहीं अगर बच्चों को गिफ्ट दे रहे हैं तो चॉकलेट, न्यूट्रीशन ड्रिंक, खाने-पीने के अन्य हेल्दी प्रॉडक्ट्स अच्छे गिफ्ट साबित हो सकते हैं.

एक्सेसरीज

आप एक्सेसरीज जैसे रिस्ट वॉच, परफ्यूम, लेदर बेल्ट्स, सनग्लासेज, फोन कवर, कफलिंक्स, फैशनेबल ज्वैलरी आदि को गिफ्ट कर सकते हैं. महिलाओं के लिए हैंडबैग्स व क्लच, पुरुषों के लिए पॉकेट वॉलेट और बच्चों के लिए स्कूल बैग का चुनाव भी किया जा सकता है.

स्मार्ट गैजेट

मार्केट में कई तरह की बजट स्मार्ट डिवाइसेज मौजूद हैं. जैसे स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड, ब्लूटूथ ईयरफोन्स, हैडफोन्स, पोर्टेबल स्पीकर्स, स्मार्ट लाइट्स आदि. आप गिफ्ट के तौर पर इनका भी चुनाव कर सकते हैं.

OnePlus का चैलेंज; खतरों और खामियों का पता लगाओ, कंपनी देगी 4.9 लाख रुपये तक का इनाम

कपड़े

गिफ्ट में कपड़े भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. सर्दियों का मौसम है तो आप विंटर वियर में से कुछ चुन सकते हैं. नहीं तो कोई अच्छी पार्टी वियर ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.

कुछ अन्य ऑप्शन

कुछ अन्य गिफ्ट ऑप्शन जैसे न्यू ईयर, क्रिसमस थीम या विशेज की प्रिंट वाले कुशन, कॉफी मग, कोस्टर, पेन होल्डर, फोटो फ्रेम आदि पर भी गौर किया जा सकता है.

Input: Amazon

New Year