scorecardresearch

Diwali Best Gift: दिवाली पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को देना है गिफ्ट, कम कीमत में ये हैं बेस्‍ट विकल्‍प

आम तौर पर लोग गिफ्ट के तौर पर मिठाईयां देते हैं, लेकिन अब यह ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. अब लोग गिफ्ट में मिठाईयों की जगह ऐसी चीज देने लगे हैं, जो गिफ्ट लेने वाले के काम आये.

आम तौर पर लोग गिफ्ट के तौर पर मिठाईयां देते हैं, लेकिन अब यह ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. अब लोग गिफ्ट में मिठाईयों की जगह ऐसी चीज देने लगे हैं, जो गिफ्ट लेने वाले के काम आये.

author-image
Pradeep Upadhyay
एडिट
New Update
Dipawali gifts, loved ones, best option,

अंधकार पर प्रकाश की जीत वाले इस महापर्व पर एक दूसरे को उपहार देने की परंपरा है.

Deepawali Gifts: दीपावली का महापर्व हमारे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान श्रीराम अपना 14 साल का वनवास खत्म कर अयोध्या वापस लौटे थे. अंधकार पर प्रकाश की जीत वाले इस पर्व पर एक दूसरे को उपहार देने की परंपरा है. आम तौर पर लोग गिफ्ट के रूप में मिठाइयां देते हैं, लेकिन अब यह ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. अब लोग गिफ्ट में ऐसे प्रोडक्‍ट देने लगे हैं, जो दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के काम आए. आज हम आपको ऐसे कुछ विकल्‍प के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ आपके बजट में होगी, बल्कि आपके स्टेट्स को भी बढ़ाएगी. बस आपको ये ध्यान रखना है कि आप जिन्हें भी गिफ्ट दे रहे हैं, वह उसकी पर्सनैलिटी को सूट होनी चाहिए.

 संवत 2079 के लिए चुनें बेस्‍ट 9 स्‍टॉक, टेक्निकल चार्ट पर हैं मजबूत, 1 साल में देंगे हाई रिटर्न

दीपावली पर आप इन गिफ्ट्स को विकल्प बना सकते हैं.

गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति 

Advertisment

दीपावली के दिन भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसलिए अगर आप जिसे गिफ्ट दे रहे हैं, वो व्यक्ति धार्मिक प्रवृति का है, तो आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर भगवान की मूर्ति दे सकते हैं. मार्केट में आपको कई तरह की मूर्तियां मिल जाएंगी. Amazon पर INTERNATIONAL GIFT सिल्वर प्लेटेड लक्ष्मी गणेश ट्री गॉड मूर्ति शोपीस आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है.

इसके साथ ही आप Lavanaya Silver के सिल्वर प्लेटेड लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को भी अपना विकल्प बना सकते हैं. इस शोपीस की कीमत ₹1499 है, जो फेस्टिव सीजन ऑफर्स की वजह से 47% के डिस्काउंट के साथ आपको 799 रुपये में मिल रही है.

चॉकलेट बॉक्स

मार्केट में आपने अलग-अलग ब्रांड्स के चॉकलेट्स के सेलिब्रेशन गिफ्ट पैक जरूर देखे होंगे. अगर आप किसी लड़की या बच्चे को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो चॉकलेट बॉक्स एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि मार्केट में 500 से लेकर 1500 रुपये के बजट में आपको अच्छे ब्रांड्स के चॉकलेट्स गिफ्ट बॉक्स मिल जाएंगे. 

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइटम

अगर आपका दोस्त या प्रियजन टेक्नो सेवी है, तो आपको उसे पर्सनलाइज्ड आइटम के तौर पर पेनड्राइव या पावर बैंक गिफ्ट में दे सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बाद आपको 500 से 1500 तक की प्राइस रेंज में कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे. इसके साथ ही आप अपने दोस्त को कॉफी मग्स, ब्रांडेड पेन भी दे सकते हैं, क्योंकि ऐसे गिफ्ट महंगे तो दिखते ही हैं, साथ ही सामने वाले को आपके एफर्ट भी दिखाई देते हैं.

SanDisk की अल्ट्रा USB 3.0 पेन ड्राइव बजट के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि 128GB की यह पेन ड्राइव जिसकी कीमत 2,500 रुपये है वो आपको फेस्टिव सेल में 64% की छूट के बाद करीब 899 रुपये में मिल रही है. HP की v236w पेन ड्राइव 500 रुपये से कम कीमत का बेहतर विकल्प है. 64GB की यह पेनड्राइव आपको 71% के डिस्काउंट के बाद 429 में मिल रही है. इसकी कीमत 1500 रुपये है.

10 लाख के प्रीमियम पर मिलेगा 1 करोड़, प्रोटेक्‍शन के साथ सेविंग प्‍लान, पॉलिसी के बारे में पूरी डिटेल

पर्सनल केयर प्रोडक्ट

पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को गिफ्ट के तौर पर आपने विकल्पों में शामिल कर सकते हैं. आज के समय में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है. ऐसे में आप भी इसे अपने गिफ्ट विकल्पों में शामिल कर सकते हैं. M1 की D20 स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. Android Bluetooth सिस्टम वाली स्मार्ट वॉच हार्ट बीट्स, कैलोरी काउंटर, ब्लड प्रेशर जैसी हेल्थ स्थिति के बारे में जानकारी देती हैं. इस स्मार्ट वॉच की कीमत 1699 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह आपको 71% छूट के साथ सिर्फ ₹499 में मिल रही है. 

डेकोरेशन प्रोडक्ट

गिफ्ट के तौर पर डेकोरेशन प्रोडक्ट्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. कैंडल होल्डर, वॉल क्लॉक, एंटिक आर्टपीस जैसे कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं, जो आपके बजट के साथ ही आपकी पर्सनलिटी को सूट करेगा. Crarts Decor होम डेकॉर के लिए 5 सेल्फ एडहेसिव फ़्रेम फ्लोरल आर्ट फ्लावर वॉल पेंटिंग सीनरी का सेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है. इसका साइज़75 x 43 cm है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है, जो आपको 76% के डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 599 में मिल रहा है. लकड़ी का ग्रामोफोन एक शानदार एंटीक पीस है, जो देखने में बहुत ही शानदार और क्लासी दिखाई देता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है, जबकि यह आपको फेस्टिन सीजन में 10% के डिस्काउंट के बाद आपको 1,078 का मिल रहा है.

Diwali Festival Buying Festival Season