Global Firepower Index 2025: दुनिया के टॉप 10 रक्षा बजट वाले देश में चौथे नंबर है भारत, टॉप पर कौन?

Photo Credit : Reuters

रक्षा बजट के मामले में यूक्रेन 10वें नंबर पर है. पिछले तीन सालों से रूस के हमलों का सामना कर रहा ये देश अपने कुल बजट का 53.7 अरब डालर हिस्सा डिफेंस सेक्टर पर कर रहा है.

Photo Credit : Reuters

नौवें स्थान पर फ्रांस का नाम आता है. यह देश अपनी रक्षा के लिए 55 अरब डालर खर्च कर रहा है.

Photo Credit : Reuters

ऑस्ट्रेलिया का नाम इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है. यह देश अपने रक्षा के लिए 55.7 अरब डालर खर्च करता है.

Photo Credit : Reuters

सातवें नंबर पर जापान का नाम आता है. इसने रक्षा के लिए 57 अरब डालर बजट अलोकेट किया है.

Photo Credit : Reuters

ब्रिटेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. इसका रक्षा बजट 71.5 अरब डालर है.

Photo Credit : Reuters

पाचवें नंबर पर सऊदी अरब का नाम है. इसका रक्षा बजट 74,.76 अरब डालर है.

Photo Credit : Reuters

75 अरब डालर के रक्षा बजट के साथ भारत चौथे स्थान पर है.

Photo Credit : Reuters

266.85 अरब डालर के रक्षा बजट के साथ चीन दूसरे नंबर है.

Photo Credit : Reuters

रक्षा बजट के मामले में दुनिया के टॉप 3 देशों में तीसरे नंबर पर रूस का नाम आता है. डिफेंस के लिए इसका बजट 126 अरब डालर है.

Photo Credit : Reuters

अमेरिका का रक्षा बजट सबसे अधिक है, जो 895 अरब डॉलर है, इसके बाद चीन और रूस का स्थान आता है. भारत ने 75 अरब डॉलर का रक्षा बजट आवंटित किया है.

Photo Credit : Reuters