scorecardresearch

Military Budget: ये हैं दुनिया के टॉप 10 मिलिट्री बजट वाले देश, रैंकिंग में किस नंबर पर है भारत?

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) द्वारा जारी मिलिट्री बजट बैलेंस 2025 रिपोर्ट में किस देश ने अपने कुल बजट का कितना हिस्सा अलोकेट किया है. आइए जानते हैं.

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) द्वारा जारी मिलिट्री बजट बैलेंस 2025 रिपोर्ट में किस देश ने अपने कुल बजट का कितना हिस्सा अलोकेट किया है. आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Military Budget Balance 2025 Reuters File

Global Firepower Index 2025: हाल ही में डिफेंस के लिए 170 से अधिक देशों द्वारा किए गए बजट अलोकेशन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. Photograph: (Reuters)

Top 10 Military Budget trends: दुनिया के ज्यादातर देश अपने कुल बजट का एक अहम हिस्सा डिफेंस सेक्टर पर करते हैं. हाल ही में डिफेंस के लिए विभिन्न देशों द्वारा किए गए बजट अलोकेशन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें टॉप पर अमेरिका और दसवें नंबर पर यूक्रेन का नाम शामिल है. टॉप 10 लिस्ट में भारत कौन से पोजिशन पर है? इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) द्वारा जारी ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 रिपोर्ट में किस देश ने अपने कुल बजट का कितना हिस्सा अलोकेट किया है. आइए जानते हैं.

ये हैं दुनिया के टॉप 10 मिलिट्री बजट वाले देश

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 895 अरब डॉलर के मिलिट्री बजट के साथ अमेरिका टॉप पर है. दूसरे नंबर पर चीन का नाम है, जो 266 अरब डॉलर डिफेंस पर खर्च कर रहा है. वहीं तीसरे स्थान पर रूस का नाम आता है. रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने रक्षा बजट के लिए 126 अरब डॉलर अलोकेट किया है. लिस्ट में चौथा नंबर भारत का है जो 75 अरब डॉलर के साथ अपनी सेना को मजबूत कर रहा है. इसके बाद 74.76 अरब डॉलर के साथ सऊदी अरब पांचवें नंबर पर है. यहां रैंक के हिसाब से टॉप 10 लिस्ट देख सकते है.

रैंक - देश - रक्षा बजट 2025 (अमेरिकी डालर)

Advertisment

1 - अमेरिका  - 895 अरब डालर
2 - चीन - 266.85 अरब डालर
3 - रूस - 126 अरब डालर
4 - भारत - 75 अरब डालर
5 - सऊदी अरब - 74,.76 अरब डालर  
6 - ब्रिटेन (इंग्लैंड) - 71.5 अरब डालर
7 - जापान - 57 अरब डालर
8 - ऑस्ट्रेलिया - 55.7 अरब डालर
9 - फ्रांस - 55 अरब डालर
10 - यूक्रेन - 53.7 अरब डालर

सबसे अधिक है किस देश का मिलिट्री बजट

संयुक्त राज्य अमेरिका का रक्षा बजट सबसे अधिक है, जो 895 अरब डॉलर है, इसके बाद चीन और रूस का स्थान आता है. भारत ने 75 अरब डॉलर का रक्षा बजट आवंटित किया है.

भारत को कौन सी मिली है जगह

भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है, जो इसकी बढ़ती रक्षा क्षमताओं को दर्शाता है। भारत ने अपनी सेना, वायु सेना और नौसेना में आधुनिकीकरण पर काफी निवेश किया है.

किस नंबर है पाकिस्तान का नाम

पाकिस्तान 2024 में नौवें स्थान से गिरकर 2025 में 12वें स्थान पर आ गया है, जो इसकी सैन्य क्षमता में गिरावट को दर्शाता है.

विश्व की अग्रणी सैन्य शक्तियों में से एक भारत है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में 0.1184 नंबर के साथ चौथे स्थान पर है. इसके साथ ही भारत अपने रक्षा बजट में लगातार वृद्धि कर रहा है. भारत आधुनिकीकरण को बढ़ावा दे रहा है वहीं आधुनिक युद्ध की चुनौतियों और समस्याओं से निपटने के तौर हो रहा है. इसके अलावा अपने प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने के लिए अपनी सैन्य रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्माण कर रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 2025 वित्त वर्ष के लिए रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जो पूरे केंद्रीय बजट का 13.45% है, जिससे यह सरकारी मंत्रालयों में सबसे अधिक आवंटन है.

Defence News Defence