scorecardresearch

Go First: गो फर्स्ट जल्द ही फिर से भरेगा उड़ान, स्लॉट बहाली के लिए किया आवदेन, कल शुरू होगा चार्टर सर्विस!

Go First: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स अब जल्द ही हवा में उड़ान भरते नजर आ सकती हैं.

Go First: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स अब जल्द ही हवा में उड़ान भरते नजर आ सकती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Go-First-Pratt-and-Whitney

Go First: कंपनी ने ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए अपने स्लॉट की बहाली के लिए आवेदन किया है.

Go First: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स अब जल्द ही हवा में उड़ान भरते नजर आ सकती हैं. कंपनी ने ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए अपने स्लॉट की बहाली के लिए आवेदन किया है. एयरलाइन ने मंगलवार को मुंबई से एक टेस्टिंग उड़ान भी भरी थी. मई में एयरलाइन का संचालन बंद होने के बाद,उसके स्लॉट दूसरे ऑपरेटर्स कप दिए गए थे. इस घटना से परिचित लोगों का कहना है कि गो फर्स्ट ने अब इन स्लॉटों की बहाली की मांग की है.

DGCA से मंजूरी के बाद उड़ेंगे फ्लाइट्स

एयरलाइन फिर से कैसे उड़ान भरे इसको लेकर एयरलाइन के ऋणदाताओं की समिति (COC) की सोमवार को बैठक हुई. एयरलाइन के रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) शैलेन्द्र अजमेरा ने भी दिन के दौरान सीओसी के साथ चर्चा का एक और दौर आयोजित किया. सूत्रों के अनुसार, एक बार स्लॉट और फंड आवंटित हो जाने के बाद, एयरलाइन अपनी अंतिम मंजूरी के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से संपर्क करेगा. उसके कुछ दिनों बाद उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने के साथ टिकट बिक्री प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, "लगभग सभी प्रमुख टिकटिंग पोर्टल और ट्रैवल एजेंटों ने अपना समर्थन दिखाया है."

Advertisment

Also Read: Chandrayan-3: कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो मिशन के हाथ लगी ये बड़ी सफलता

इन रूट पर शुरू होंगे ऑपरेशन

पिछले हफ्ते, गो फर्स्ट को 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के साथ ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए डीजीसीए की सशर्त मंजूरी मिली. नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन ने अपने दिवालियापन के लिए इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को दोषी ठहराया था. सूत्रों ने कहा कि बहाली योजना में दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-लेह और दिल्ली-थोइस के बीच गैर-निर्धारित ऑपरेशन शुरू करना शामिल है.

Dgca