scorecardresearch

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत एक साजिश? गोवा पुलिस कर रही जांच, मुख्यमंत्री सावंत ने दी जानकारी

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Goa Police conducting detailed probe into Sonali Phogat death says goa CM pramod Sawant

Row over Sonali Phogat's death intensifies. (Image- Insta Profile)

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत को लेकर गोवा पुलिस विस्तृत जांच कर रही है. यह जानकारी आज बुधवार 24 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी है. सावंत ने कहा कि डॉक्टरों और गोवा के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) जसपाल सिंह की राय के मुताबिक यह हार्ट अटैक का मामला लगता है.

मंगलवार को फोगाट की हार्ट अटैक से मौत की खबर आई थी और उनके भाई वतन ढाका ने इसकी पुष्टि की थी. फोगाट के परिवार ने उनकी मौत को लेकर सवाल उठाया है तो हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. 42 वर्षीय फोगाट हरियाणा से थीं और उन्हें टिकटॉक से प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था.

Advertisment

Sonali Phogat Death: बिग बॉस फेम और BJP नेता सोनाली फोगाट का निधन, रह चुकी हैं टिकटॉक स्टार

क्यों उठ रहे हैं सवाल?

फोगाट का परिवार मंगलवार की रात गोवा पहुंचा था. डीएसपी जिवबा दलवी का कहना है कि फोगाट 22 अगस्त को गोवा में आई थीं और वह अंजुना इलाके में एक होटल में ठहरी हुई थीं. डीजीपी के मुताबिक बेचैनी की शिकायत पर उन्हें होटल से हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे अस्पताल लाया गया था. सिंह का कहना है कि यह हत्या का मामला नहीं है. हालांकि फोगाट के परिवार ने उनकी मौत की परिस्थितियों को लेकर सवाल उठाया है.

फोगाट के भतीजे का दावा है कि उनकी मौत के चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रैच मार्क्स थे. वहीं उनकी बहन का दावा है कि गोवा में खाना खाने के बाद सोनाली फोगाट ने उनसे फोन पर घबराहट की शिकायत की थी. वहीं दूसरी तरफ डीजीपी का कहना है कि फोगाट के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं है. डीजीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से फोगाट की मौत की असली वजह सामने आ जाएगी.

Maruti वापस मंगा रही Dzire Tour S की इन कारों को, बिना एयरबैग रिप्लेसमेंट कार ड्राइव नहीं करने की दी सलाह

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला किया है दर्ज

मंगलवार की सुबह उन्हें उत्तरी गोवा के अंजुना में स्थित सेंट एंथोनी हॉस्पिटल मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. आज गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम होना है. सावंत ने कहा कि वह डीजीपी जसपाल सिंह से इस मामले का अपडेट ले रहे हैं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
(इनपुट: पीटीआई)

Goa