/financial-express-hindi/media/post_banners/akfVyb06YClo72HAYdtM.jpg)
Godrej buys Raj Kapoor's bungalow: बंगला देवनार फार्म रोड, चेंबूर, मुंबई में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के निकट स्थित है. (PC- PTI)
Godrej buys Raj Kapoor's bungalow: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Limited) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई के चेंबूर में दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर (Raj Kapoor) के बंगले का अधिग्रहण कर लिया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज का कहना है कि वह इस बंगले को एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करेगी. कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई थी.
सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड द्वारा राज कपूर के बंगले का अधिग्रहण करना एक बड़ी खबर है. कई लोग जानना चाहते हैं कि बंगले को कितने में खरीदा गया है लेकिन सौदे के मूल्य का अभी खुलासा नहीं किया गया है. बंगला देवनार फार्म रोड, चेंबूर, मुंबई में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के निकट स्थित है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज का क्या है कहना?
मई 2019 में, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने प्रीमियम उपयोग वाली गोदरेज आरकेएस परियोजना विकसित करने के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आरके स्टूडियो (RK Studio) का भी अधिग्रहण किया था. इस साल परियोजना शुरू होने की उम्मीद है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, "हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और हमें यह मौका देने के लिए कपूर परिवार के आभारी हैं." पांडे ने कहा कि यह परियोजना हमें चेंबूर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की अनुमति देगी.
विरासत को बढ़ाएंगे आगे
गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ, रणधीर कपूर ने आगे कहा कहा कि चेंबूर में इस आवासीय संपत्ति का हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रहा है. इस स्थान के विकास के अगले चरण के लिए इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं.