/financial-express-hindi/media/post_banners/PGH0uWfqDGJimqaaZXrc.jpg)
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 10 ग्राम सोने में 44 रुपये का उछाल आया.
Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड में ओवरनाइट गेन का असर दिल्ली सराफा बाजार पर भी दिखा. राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार 25 मार्च को 10 ग्राम सोने में 44 रुपये का उछाल आया. इस उछाल के साथ दिल्ली सराफा बाजार में प्रति दस ग्राम गोल्ड के भाव 44,347 रुपये पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमो़डिटीज) तपन पटेल ने दी. एक कारोबारी दिन पहले यह 44,303 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते उपजी चिंता भारतीय रुपये में शुरुआती कारोबार के दौरान 7 पैसे की कमजोरी रही. इसके चलते एक डॉलर के भाव में भारतीय मुद्रा 72.62 रुपये के भाव तक लुढ़क गया.
सोने के विपरीत दूसरी कीमती धातु चांदी में गिरावट रही. दिल्ली सराफा बाजार में आज 25 मार्च को प्रति किग्रा चांदी में 637 रुपये की गिरावट रही. इस गिरावट के चलते चांदी के भाव प्रति किग्रा 64,110 रुपये के भाव तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले चांदी 64,747 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो गोल्ड में हल्की गिरावट रही. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1733 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 24.97 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव ट्रेड हुई.