scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने में 44 रुपये की तेजी और चांदी में 637 रुपये की गिरावट, जानिए आज का हाजिर भाव

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने में उछाल और चांदी में गिरावट रही.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने में उछाल और चांदी में गिरावट रही.

author-image
PTI
New Update
Gold and Silver Price Today Gold gains AND silver weakens CHECK 10 GRAM GOLD PRICE TODAY IN DEHI ON 25TH MARCH

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 10 ग्राम सोने में 44 रुपये का उछाल आया.

Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड में ओवरनाइट गेन का असर दिल्ली सराफा बाजार पर भी दिखा. राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार 25 मार्च को 10 ग्राम सोने में 44 रुपये का उछाल आया. इस उछाल के साथ दिल्ली सराफा बाजार में प्रति दस ग्राम गोल्ड के भाव 44,347 रुपये पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमो़डिटीज) तपन पटेल ने दी. एक कारोबारी दिन पहले यह 44,303 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते उपजी चिंता भारतीय रुपये में शुरुआती कारोबार के दौरान 7 पैसे की कमजोरी रही. इसके चलते एक डॉलर के भाव में भारतीय मुद्रा 72.62 रुपये के भाव तक लुढ़क गया.

कोरोना के चलते बढ़ा पर्सनल लोन का क्रेज, दिल्ली में 25% एप्लीकेशन हेल्थ इशू को लेकर आए; जानिए अन्य शहरों की क्या है स्थिति

Advertisment

सोने के विपरीत दूसरी कीमती धातु चांदी में गिरावट रही. दिल्ली सराफा बाजार में आज 25 मार्च को प्रति किग्रा चांदी में 637 रुपये की गिरावट रही. इस गिरावट के चलते चांदी के भाव प्रति किग्रा 64,110 रुपये के भाव तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले चांदी 64,747 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो गोल्ड में हल्की गिरावट रही. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1733 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 24.97 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव ट्रेड हुई.

Gold Price Silver