scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2023: सोने की महंगाई बढ़ाएगी ज्‍वैलर्स की टेंशन, अक्षय तृतीया पर बिक्री में आ सकती है भारी गिरावट

Gold Rates: सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है.

Gold Rates: सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Buying Trend

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है.

Gold Buying on Akshay Tritiya 2023: पिछले साल अक्षय तृतीया से इस साल अक्षय तृतीया तक सोना 11 फीसदी से ज्‍यादा महंगा हो चुका है. सोने की कीमतें 60500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रही हैं. बीते 20 साल की बात करें सोने में 966 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है. फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है. यहीं बात इस साल अक्षय तृतीया पर ज्‍वैलर्स की चिंता बढ़ाने वाली है. अलग अलग एक्‍सपर्ट और रिपोर्ट कहती है कि इस साल अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल को सोने की ब्रिकी में भारी गिरावट आ सकती है. यह गिरावट 20 फीसदी के करीब हो सकती है.

11 साल में सोने का भाव डबल से ज्‍यादा

साल 2012 में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 29,020 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. आज की कीमत से इसकी तुलना करें तो ये डबल से ज्यादा हो चुका है. इस साल सोने की कीमत 60300 रुपये के पार जा चुकी है. साल 2022 अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 50808 रुपये थी. यानी इस साल आपको अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल 10 हजार रुपये ज्‍यादा खर्च करना होगा.

Advertisment

न्‍यू एज स्‍टॉक: 40-90% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं ‘नए जमाने’ के स्‍टॉक, अभी कहां निवेश करने में है समझदारी

बेहद जरूरी होने पर ही खरीद रहे सोना

असल में सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है. ज्‍वैलर्स ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताई है. सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बिक रहा है. ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है. हालांकि अक्षय तृतीया के ठीक पहले सोने की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते MCX पर सोना आज टूटकर 60400 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है.

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC ने किया कमाल, 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

कीमतों में जोरदार उछाल से ग्राहक मायूस

बता दें कि अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन पिछले 4 महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार ग्राहकों को मायूस कर सकता है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा के अनुसार सोने के भाव हाल ही में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का बड़ा तबका सतर्क हो गया है. हालांकि, कुछ दिन से दाम थोड़े नीचे आए हैं लेकिन यह अभी भी महंगा है. इसका असर अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री पर पड़ेगा. हमारा अनुमान है कि बिक्री पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी घट सकती है.

उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर होने वाले कुल कारोबार में दक्षिण भारतीय राज्यों की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी होती है जबकि पश्चिमी भारत की हिस्सेदारी 25 फीसदी रहती है. इस खरीदारी में पूर्वी भारत का हिस्सा 20 फीसदी और उत्तर भारत का हिस्सा करीब 15 फीसदी रहता है.

थोड़ा और सस्‍ता हो सोना तो आएगी खरीदारी

जीजेसी के पूर्व चेयरमैन एवं एनएसी ज्वेलर्स (चेन्नई) के प्रबंध निदेशक अनंत पद्मनाभन ने कहा कि महंगे सोने की मार अक्षय तृतीया पर आने वाली मांग को कम कर सकती है. हालांकि, उन्होंने बिक्री पर इसका असर 10 फीसदी ही पड़ने की बात कही है. वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि सोने की खरीद अक्षय तृतीया के अवसर पर करोड़ों भारतीयों के जश्न का अनिवार्य हिस्सा होती है. ऐसे में अगर कीमतों में अच्छी गिरावट होती है तो बिक्री में उछाल आ सकता है. पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल का मानना है कि शनिवार को अक्षय तृतीया का त्योहार होने से खरीदारों के पास वीकेंड पर खरीदारी का मौका होगा. अगर सोना 60,000 रुपये के भाव पर स्थिर रहता है तो बिक्री बढ़ भी सकती है.

Gold Price Akshaya Tritiya