/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/18/5Gj7N57XKaYX1E8OeVBL.jpg)
Good Friday: ये कोई जश्न नहीं होता. लोग इस दिन शांति से प्रार्थना करते हैं, चर्च जाते हैं, और ईसा के बलिदान को याद करते हैं. (IE/Representational)
Good Friday 2025 Date: आज गुड फ्राइडे है. आज का दिन ईसाई धर्म के सबसे भावुक और पवित्र दिनों में से एक है. यह वो दिन है जब ईसा मसीह ने इंसानियत के लिए अपना बलिदान दिया था. उन्हें सूली पर चढ़ाया गया और उन्होंने अपनी जान दे दी ताकि लोगों को उनके पापों से मुक्ति मिल सके.
यह बात सुनने में जरूर अजीब लगती है कि किसी की मृत्यु का दिन 'गुड' यानी 'अच्छा' कैसे हो सकता है. लेकिन इसका मतलब ये है कि यीशु मसीह के बलिदान ने दुनिया को नया रास्ता दिखाया पापों से छुटकारा, प्रेम और क्षमा का संदेश.
आज के दिन क्या हुआ था?
बाइबिल के अनुसार, यीशु को उनके एक शिष्य यहूदा ने धोखा दिया. उन्हें गिरफ़्तार किया गया, मुकदमा चला और फिर पोंटियस पिलातुस ने उन्हें सूली पर चढ़ाने की सजा सुनाई. उन्हें पीटा गया, कांटों का ताज पहनाया गया और भारी लकड़ी का क्रॉस ढोते हुए सूली पर चढ़ाया गया.
हर साल क्यों बदलती है तारीख ?
गुड फ्राइडे की तारीख हर साल एक जैसी नहीं होती. यह वसंत विषुव के बाद आने वाली पहली पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है. यानी हर साल ईस्टर से ठीक तीन दिन पहले.
कैसे मनाया जाता है गुड फ्राइडे?
ये कोई जश्न नहीं होता. लोग इस दिन शांति से प्रार्थना करते हैं, चर्च जाते हैं, और ईसा के बलिदान को याद करते हैं. कुछ लोग उपवास रखते हैं, और बहुत से लोग दान करके जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं.
गुड फ्राइडे का संदेश क्या है?
गुड फ्राइडे त्याग, क्षमा और प्रेम का प्रतीक है. यह हमें सिखाता है कि सच्चे प्रेम में कितनी ताकत होती है. यहां तक कि वह पूरी दुनिया को बदल सकता है.
प्रेरणादायक उद्धरण जो आपको सोचने पर मजबूर करेंगे
"उसके घावों से हम चंगे हो गए हैं." - यशायाह 53:5
"परमेश्वर ने क्रूस पर अपना प्रेम प्रमाणित किया." - बिली ग्राहम
"यह पूरा हुआ." - यूहन्ना 19:30