/financial-express-hindi/media/media_files/Zt8w3SAVD6UvRyxFD17Z.jpg)
Bank Holidays: गुड फ्राइडे पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक और किन राज्यों में खुलेंगे, यहां डिटेल देखें. (FE File)
Bank Holiday on 18 April 2025 Good Friday: क्या आप आज बैंक जाकर चेक जमा करने या कोई जरूरी ट्रांजैक्शन निपटाने की सोच रहे हैं? अगर ऐसा है, तो जरा ठहरिए. क्योंकि आज 18 अप्रैल 2025 है और आज का दिन सिर्फ कैलेंडर में ही खास नहीं, बल्कि आपकी बैंकिंग प्लानिंग के लिए भी अहम है.
दरअसल, आज गुड फ्राइडे है. ईसाई समुदाय के लिए यह एक बेहद पवित्र और भावनात्मक दिन होता है, जो ईसा मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है. यही वजह है कि इस दिन को ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881’ के तहत एक राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी पूरे देश में एक जैसा नहीं है.
गुड फ्राइडे की छुट्टी स्थानीय महत्व के आधार पर तय होती है. यानी देश के कुछ हिस्सों में बैंकों में कामकाज ठप (Bank Holidays) रहेंगे, तो कुछ राज्यों में आज भी बैंकिंग कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा. तो क्या आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं? चलिए, एक नजर डालते हैं उन राज्यों पर जहां आज भी बैंकिंग का पहिया घूमता रहेगा.
गुड फ्राइडे की छुट्टी
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के सबसे पवित्र दिनों में से एक है, जो ईस्टर संडे से ठीक पहले वाले शुक्रवार को आता है. यह दिन उस ऐतिहासिक घटना की याद में मनाया जाता है, जब ईसा मसीह को मानवता के पापों के लिए सूली पर चढ़ाया गया था. ईसाई मान्यताओं के अनुसार, ईसा मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्यागकर सम्पूर्ण मानवजाति के उद्धार के लिए बलिदान दिया. इसलिए यह दिन शोक, आत्मचिंतन और प्रार्थना के रूप में मनाया जाता है. 2025 में गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को पड़ रहा है. यह दिन 'होली वीक' यानी पवित्र सप्ताह का अंतिम शुक्रवार होता है, जो ईस्टर से पहले का सबसे अहम चरण माना जाता है.
गुड फ्राइडे पर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के अवसर पर भारत के कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. खास अवसर पर महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी राज्य-वार स्थानीय महत्व के आधार पर दी जाती है, यानी कुछ राज्यों में गुड फ्राइडे को सार्वजनिक अवकाश के रूप में स्वीकार किया जाता है, जबकि अन्य राज्यों में इसे सामान्य कार्यदिवस माना जाता है.
किन राज्यों में आज बैंक खुले रहेंगे?
निम्नलिखित राज्यों में गुड फ्राइडे के दिन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी:
त्रिपुरा
असम
राजस्थान
जम्मू
हिमाचल प्रदेश
श्रीनगर (कश्मीर डिवीजन)
इन राज्यों में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे को राजपत्रित अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए यहां बैंक शाखाएं खुली रहेंगी और सामान्य लेन-देन और सेवाएं उपलब्ध होंगी.
किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?
18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के कारण जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, वहां इन-ब्रांच सेवाएं पूरी तरह से उपलब्ध नहीं होंगी. इसका मतलब है कि आपको कैश निकालने, चेक जमा करने, चेक क्लियर करने, खाता खोलने या अपडेट करने, और लॉकर सेवा जैसी सभी सेवाओं के लिए बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये सेवाएं बंद रहेंगी.
इसके अलावा, जिन कार्यों में बैंक कर्मियों की मंजूरी या हस्तक्षेप जरूरी होता है, जैसे कि कैश या चेक क्लीयरेंस जो मैनुअल प्रक्रिया से जुड़े होते हैं, वे भी स्थगित रहेंगे और आगे बढ़ जाएंगे. इस वजह से उन ग्राहकों को भी परेशानी हो सकती है, जिनका काम शाखा आधारित प्रक्रियाओं से जुड़ा हो. हालांकि, ऑटोमेटिक EMI भुगतान, जो आपके बचत या चालू खाते से जुड़े होते हैं, सामान्य रूप से चलते रहेंगे. यह आपके खाते से स्वतः कटकर प्रोसेस होते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस हो, ताकि भुगतान बिना किसी रुकावट के हो सके.
अप्रैल में और कितने बैंक रहेंगे बंद
21 अप्रैल (सोमवार): गरिया पूजा – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे
29 अप्रैल (मंगलवार): भगवान परशुराम जयंती – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे
30 अप्रैल (बुधवार): बसवा जयंती और अक्षय तृतीया – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे