/financial-express-hindi/media/post_banners/2iDa2MU04rEnXtvI5Ow0.jpg)
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG और PNG के दाम में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की कटौती की है
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Dd8q2hMX8liShCKKeVTX.jpg)
कोरोना संकट के बीच राहत की खबर यह है कि दिल्ली और उसके पास पास के क्षेत्रों में कार चलाना और खाना पकाना सस्ता हो गया है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में CNG की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाली CNG और पाइप के जरिये घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (PNG) के दाम में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की कटौती की है. प्राकृतिक गैस के दाम घटने के बाद सीएनजी और पीएनजी कीमतों में यह कटौती की गई है.
इससे पहले अक्टूबर 2019 में सीएनजी के दाम में दिल्ली में 1.90 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपये किलो की कटौती की गई थी. अक्टूबर, 2019 में ही दिल्ली में पीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति घनमीटर और उत्तर प्रदेश के साथ लगते शहरों में 40 पैसे प्रति घनमीटर तक की कटौती की गई थी.
EMI मोरेटोरियम: ग्राहकों के 5 अहम सवाल, SBI, HDFC बैंक, PNB के सुनिए जवाब
CNG के दाम 3.60 रुपये तक घटे
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि दिल्ली में सीएनजी का दाम 3.20 रुपये घटाकर 42 रुपये किलो कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली से लगते नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम में 3.60 रुपये की कटौती की गई है. इन इलाकों में सीएनजी का दाम 47.75 रुपये किलो रह जाएगा. इससे पहले यह दाम 51.35 रुपये प्रति किलो पर था. ताजा कटौती 7 फीसदी की है.
PNG 1.65 रुपये तक सस्ती हुई
इंद्रप्रस्थ गैस ने बयान में यह बताया कि दिल्ली में घरेलू पाइप गैस (पीएनजी) का दाम 1.55 रुपये घटकर 28.55 रुपये प्रति घनमीटर रह गया है. इसी प्रकार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रसोई की पाइप वाली गैस का दाम 1.65 रुपये घटकर 28.45 रुपये प्रति घनमीटर रह गया है. पिछले छह माह के दौरान सीएनजी के दाम में यह दूसरी कटौती की गई है.