/financial-express-hindi/media/post_banners/EfZuylFeEnxrnCsYYG6n.jpg)
आज से ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का कीमतों को घटा दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uX47DGTMqomOpDbjyRKk.jpg)
कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. 12 फरवरी से आपके किचन का बजट थोड़ा कम हुआ है. असल में आज से ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का कीमतों को घटा दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में घटकर 744 रुपये हो गई है, जो पहले 805.5 रुपये थी. इनमें कुल 61.50 रुपये की गिरावट हुई है.
महानगरों में कीमत
मुंबई में कीमतें 62 रुपये कम हो गईं हैं. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 714.5 रुपये है. इससे पहले यह कीमत 776.5 रुपये थी. वहीं, कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 774.5 रुपये हो गया है, पहले इसकी कीमत 839.5 रुपये थी. कोलकाता में सबसे ज्यादा 65 रुपये की कमी की गई है.
चेन्नई की बात करें तो, वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 761.5 रुपये हो गई है. इससे पहले शहर में दाम 826 रुपये थी. इसमें 64.5 रुपये की गिरावट हुई है.
वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 19 किलो सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1285.5 रुपये, मुबई में 1234.5 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में 1348.5 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 1402 रुपये कीमत है.
बैंक मेगा मर्जर: इतिहास बन गए ये 6 बैंक, कोरोना सकंट में कितना जायज है ये विलय?
लगातार दूसरे महीने घटे दाम
यह लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलिंडर सस्ता हुआ है. इससे पहले मार्च में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का कीमतों में 53 रुपये की कटौती हुई थी. फरवरी में इनके भाव में 149 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, जनवरी में ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 21.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.
(नोट: सिलेंडर की कीमतों की जानकारी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से ली गई है.)