scorecardresearch

लॉकडाउन में अच्छी खबर: LPG रसोई गैस सिलेंडर 162.5 रु सस्ता हुआ, 3 माह में 277 रु घटी कीमत

लॉकडाउन के बीच देश की तेल कंपनियों ने मई की शुरूआत होते ही आम आदमी को बड़ी राहत दी है.

लॉकडाउन के बीच देश की तेल कंपनियों ने मई की शुरूआत होते ही आम आदमी को बड़ी राहत दी है.

author-image
FE Online
New Update
Non Subsidy LPG gas cylinder latest prices update, oil companies reduces cooking gas cylinder rate, cooking gas, LPG, oil marketing companies, india oil, non subsidy gas cylinder, commercial gas cylinder, रसोई गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर

लॉकडाउन के बीच देश की तेल कंपनियों ने मई की शुरूआत होते ही आम आदमी को बड़ी राहत दी है.

Non Subsidy LPG gas cylinder latest prices update, oil companies reduces cooking gas cylinder rate, cooking gas, LPG, oil marketing companies, india oil, non subsidy gas cylinder, commercial gas cylinder, रसोई गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर लॉकडाउन के बीच देश की तेल कंपनियों ने मई की शुरूआत होते ही आम आदमी को बड़ी राहत दी है.

LPG Gas Cylinder Latest Prices Update: लॉकडाउन के बीच देश की तेल कंपनियों ने मई की शुरूआत होते ही आम आदमी को बड़ी राहत दी है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है. 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर की नई कीमत घटकर दिल्ली में 581.50 रुपये हो गई है. अप्रैल में एक सिलेंडर की कीमत 744 रुपये थी. वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम भी 256 रुपये घटा है. किस शहर में कितना भाव (रुपये में).....

शहर             नई कीमत          पुरानी कीमत

दिल्ली             581.50              744.00

मुंबई               579.00             714.50

कोलकाता       584.50             774.50

चेन्नई               569.50              761.50

सोर्स: इंडियन आयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

Advertisment

दिल्ली में नई कीमत 581.50 रुपये तो मुंबई में 579 रुपये हो गई है. कोलकाता में गैस सिलेंड की कीमत 584.5 रुपये तो चेन्नई में एक सिलेंडर की कीमत 569.5 रुपये हो गई है.

3 बार में 277 रुपये घटा भाव

तेल कंपनियों ने 3 महीने में 277 रुपये नॉन सब्सिडि वाले सिलेंडर का भाव कम किया है. फरवरी में दिल्ली में एक सिलेंडर का भाव 858.50 रुपये था, जो 1 मई को 581.50 रुपये हो गया है.

कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार 1 मई से 19 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती हुई है. दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपये सस्‍ता हुआ है. इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1285.50 रुपये थी जो पहली मई से घटकर 1029.50 रुपये पर आ गई है. किस शहर में कितना भाव (रुपये में)

शहर            नई कीमत      पुरानी कीमत

दिल्ली           1029.50         1285.50

मुंबई             978.00          1234.50

कोलकाता    1086.00         1348.50

चेन्नई            1144.50           1402.00

सोर्स: इंडियन आयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

Lpg Cylinders Lpg Price