scorecardresearch

Good News! अगले माह सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर, पेट्रोलियम मंत्री ने दिया संकेत

पिछले हफ्ते घरेलू गैस कीमतों में 144 रुपये 50 पैसे का इजाफा हुआ था.

पिछले हफ्ते घरेलू गैस कीमतों में 144 रुपये 50 पैसे का इजाफा हुआ था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Good News! LPG prices may come down in March, says petroleum minister Dharmendra Pradhan

Image: PTI

Good News! LPG prices may come down in March, says petroleum minister Dharmendra Pradhan Image: PTI

LPG Price: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने गुरुवार को रायपुर में कहा कि रसोई गैस (LPG) की कीमतों में अगले महीने कमी आ सकती है. प्रधान दो दिन के छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर आए हैं. इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

Advertisment

LPG की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है. हालांकि ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है.’’

सर्दियों में LPG की खपत बढ़ने से था दबाव

उन्होंने आगे कहा कि सर्दियों के दौरान एलपीजी की खपत बढ़ी थी, जिस कारण इस क्षेत्र में दबाव बढ़ गया था. इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ, जबकि अगले महीने इसमें कमी आएगी.

पिछले हफ्ते बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के भाव में 149 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 858 रुपये हो चुकी है, जो पहले 714 रुपये थी. वहीं मुंबई में कीमत 747 रुपये से बढ़कर 896 रुपये, चेन्नई में 684.50 रुपये से बढ़कर 829.50 रुपये और कोलकाता में 734 रुपये से बढ़कर 881 रुपये हो चुकी है.

कोरोना बिगाड़ेगा आपका बजट! महंगे AC, TV, फ्रिज और मोबाइल के लिए रहें तैयार

अगस्त के बाद से 295 रु तक बढ़ा दाम

अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था. उसके बाद हर महीने कीमत में उछाल आया. अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 295 रुपये तक महंगा हो चुका है. अगस्त में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर का भाव 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये था. वहीं, अब इनकी कीमतें बढ़कर 858 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो चुकी हैं.

Lpg Dharmendra Pradhan