/financial-express-hindi/media/post_banners/83fOGLYYoaqcKZCX8tJX.jpg)
इस स्कीम के पहले चरण के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं के 1,74,015 छात्रों को फायदा होगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Nl9nHvRm4RdL0dyysFXx.jpg)
Free smartphones to students: पंजाब सरकार ने बहुप्रीतिक्षित स्मार्टफोन स्कीम की बुधवार को शुरुआत की. इसके तहत सरकारी स्कूलों के 12वीं के क्षत्रों को फ्री मोबाइल हैंडसेट वितरित किए गए. राज्य की सत्ता में आने के तीन साल बाद कांग्रेस सरकार अब इस स्कीम को लागू कर रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन देना, कांग्रेस का एक प्रमुख वायदा था.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम' को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया. उन्होंने 12वी के छह छात्रों को प्रतीकात्मक रूप में स्मार्टफोन वितरित किए. इसके साथ-साथ 26 जगहों पर विभिन्न मंत्रियों, विधायकों और अन्य लोगों के द्वारा राज्य भर में स्मार्टफोन बांटे गए. प्रत्येक मंत्री ने स्कीम के लॉन्च के मौके पर व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग जिलों में 20 से अधिक फोन छात्रों को वितरित किए.
पहले चरण के तहत इस साल नवंबर तक सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं के 1,74,015 छात्रों को इस स्कीम का फायदा होगा. इस स्कीम के कुल 1.11 लाख लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. पहले चरण में जिन छात्रों को फोन दिया गया उनमें से 94,832 एससी और 36,555 ओबीसी वर्ग के हैं.
चुनावी वादों को किया पूरा
इस मौके पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोगों ने चुनावी घोषणा पत्र में किये वादों पर भरोसा किया था और इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हरेक वादे को पूरा किया जाए. इस स्कीम के तहत वितरित किए जाने वाले स्मार्टफोन एक बेहतर फंक्शन फोन हैं. यह छात्रों की शिक्षा में अहम रोल अदा करेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कुल 92 करोड़ रुपये खर्च किए गए.