scorecardresearch

Google ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' का किया ऐलान, क्रोम में मिलेगी फुल गेम्स स्ट्रीम की सुविधा

इंटरैक्टिव वीडियो स्ट्रीमिंग की समस्याओं का समाधान करने के लिए गूगल ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की घोषणा की है.

इंटरैक्टिव वीडियो स्ट्रीमिंग की समस्याओं का समाधान करने के लिए गूगल ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की घोषणा की है.

author-image
IANS
New Update
Google announces for Project Stream, Project Stream, Project Stream, games, financial express hindi

इंटरैक्टिव वीडियो स्ट्रीमिंग की समस्याओं का समाधान करने के लिए गूगल ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की घोषणा की है. (Photo source- Reuters)

Google announces for Project Stream, Project Stream, Project Stream, games, financial express hindi इंटरैक्टिव वीडियो स्ट्रीमिंग की समस्याओं का समाधान करने के लिए गूगल ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की घोषणा की है. (Photo source- Reuters)

इंटरैक्टिव वीडियो स्ट्रीमिंग की समस्याओं का समाधान करने के लिए गूगल ने 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की घोषणा की है, जिससे गूगल क्रोम के यूजर्स फुल वीडियो गेम्स स्ट्रीमिंग कर सकें.

Advertisment

गूगल की उत्पाद प्रबंधक कैथरीन सियाओ ने सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि "हम प्रोजेक्ट स्ट्रीम पर काम कर रहे हैं, जो स्ट्रीमिंग की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों को हल करने का तकनीकी परीक्षण है. इस परीक्षण के लिए हम अपनी सीमाओं से बढ़कर काम कर रहे हैं और ब्लॉकबस्टर वीडियो गेम की स्ट्रीमिंग के लिए सबसे ज्यादा मांग किए जानेवाले एप्लिकेशन को विकसित कर रहे हैं."

इंटरनेट दिग्गज कंपनी गूगल पांच अक्टूबर को 'प्रोजेक्ट स्ट्रीम' की सार्वजनिक परीक्षण की तैयारी में जुटी है, जिसमें सीमित संख्या में भागीदारों को शामिल किया जाएगा और उन्हें क्रोम ब्राउज़र पर 'एसेसिन्स क्रीड ओडिसी' गेम मुफ्त खेलने को दिया जाएगा.

सियाओ ने कहा, "इस प्रकार के ग्राफिक से समृद्ध कंटेंट की स्ट्रीमिंग को संभव बनाने के लिए गेम कंट्रोलर और स्क्रीन पर दिख रहे ग्राफिक्स के बीच इंस्टैंट इंटरेक्शन की जरूरत होगी, जिसमें कई सारी चुनौतियां हैं"

उन्होंने कहा, "जब टीवी या मूवीज की स्ट्रीमिंग की जाती है तो थोड़ी देर की बफरिंग से दर्शकों को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उच्च गुणवत्ता के गेम्स की स्ट्रीमिंग के लेटेंसी को मिलीसेकेंड में नापने की जरूरत होगी, साथ ही ग्राफिक की गुणवत्ता भी प्रभावित न हो, इसका ध्यान भी रखना होगा."