/financial-express-hindi/media/post_banners/lrEg4Gbn814et3Y3Ibih.jpg)
Google Layoffs in India: गूगल द्वारा की गई ये छंटनी (Layoff) सेल्स, मार्केटिंग और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट में देखी गई.
Google Layoffs in India: भारत में गूगल (Google) से जुड़े कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. गूगल ने भारत में अपने 450 कर्मचारियों को पिंक स्लिप (Pink Slip) जारी कर दिया है यानी उन्हें कंपनी से निकाल दिया है. गूगल द्वारा की गई ये छंटनी (Layoff) सेल्स, मार्केटिंग और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट में देखी गई. एक महीने पहले गूगल ने बताया था कि उसकी योजना आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर अपने 12000 या 6 फीसदी गूगल कर्मचारियों को निकालने की है.
गूगल इंडिया हेड का क्या है कहना?
गूगल इंडिया (Google India) के कंट्री हेड संजय गुप्ता ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि आज शाम (गुरुवार), हमने भारत में उन सभी गूगलर्स को सूचित कर दिया है जिनकी भूमिका गूगल द्वारा जनवरी में घोषित कर्मचारियों की कटौती के हिस्से के रूप में प्रभावित हुई है. रिपोर्ट की गई छंटनी पर गूगल फाइनेंशियल एक्सप्रेस के सवालों का जवाब नहीं दिया.
अच्छा परफॉर्म करने वाले कर्मचारी भी निकाले गए
जिन कर्मचारियों को गूगल द्वारा निकाला गया है उन्हें सेवरेंस पैकेज भी मिलेगा. कंपनी ने अपनी नई अधिग्रहीत सहायक कंपनी SimSim से 70% कर्मचारियों को भी हटा दिया, जो कि भारत स्थित वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. कुछ कर्मचारियों के अनुसार पिछले 2-3 हफ्तों में छंटनी के बारे में अटकलें थीं और यहां तक कि अच्छा परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को भी सभी डिवीजनों को छोड़ने के लिए कहा गया था. जिन कर्मचारियों को निकाल दिया गया उनमें से अधिकांश ने नए अवसरों की मांग करते हुए अपनी दुर्दशा की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
सभी जगह हो रही है छंटनी
जब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने पिछले महीने वैश्विक स्तर पर छंटनी की घोषणा की, तो इसके सीईओ सूंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा, "ये परिवर्तन Googlers के जीवन को प्रभावित करेंगे. मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जो हमें यहां ले आए." उस समय पिचाई ने कहा था कि अन्य देशों में छंटनी की प्रक्रिया स्थानीय कानूनों और प्रथाओं पर निर्भर करेगी. गौरतलब है कि हाल ही में हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अमेज़ॅन (Amazon) और मेटा (Meta) जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कई कर्मचारियों की छंटनी की है.