scorecardresearch

Google के ऑफिस में बम की खबर से मची खलबली, हैदराबाद में पकड़े गए आरोपी ने क्यों किया ऐसा?

Google Office Bomb Threat in Pune: पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया.

Google Office Bomb Threat in Pune: पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
google office

महाराष्ट्र के पुणे शहर में गूगल कंपनी के कार्यालय को इसके परिसर में एक बम होने संबंधी एक कॉल आने के बाद कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया.

Google Office Bomb Threat in Pune Hoax Caller Held from Hyderabad : महाराष्ट्र के पुणे शहर में गूगल कंपनी के कार्यालय को इसके परिसर में एक बम होने संबंधी एक कॉल आने के बाद कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन V) विक्रांत देशमुख ने कहा कि पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा हुआ है.

शराब के नशे में गूगल ऑफिस किया था फोन

डिप्टी कमिश्नर विक्रांत देशमुख ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली. अधिकारी ने कहा कि बाद में कॉल झूठी निकली. कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया. उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था. उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है.

Advertisment

अडानी ग्रुप के ग्रोथ टार्गेट और Capex में कटौती, कैश बचाकर कर्ज चुकाने पर रहेगा जोर, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर?

मुंबई स्थित गूगल ऑफिस में रविवार शाम आया था कॉल

अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex-BKC) स्थित गूगल ऑफिस में रविवार की शाम करीब 7.54 बजे एक फोन आया. कॉल के दौरान शख्स ने बताया कि गूगल कंपनी के पुणे ऑफिस में एक बम रखा गया है. पुणें के मुंढवा (Mundhwa) इलाके में एक बहुमंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग के 11वीं फ्लोर पर गूगल कंपनी का ऑफिस स्थित है. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद गूगल कंपनी के अधिकारियों ने बीकेसी पुलिस में शिकायत की. मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भय या अलार्म पैदा करने का इरादा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Google