scorecardresearch

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: अब लखनऊ, आगरा और दिल्ली पहुंचना आसान, जल्द शुरू होगा 6 लेन पर शानदार सफर

करीब 5,876.68 करोड़ रुपये की लागत से बनना वाला यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने वाला है. इससे दिल्ली, लखनऊ और आगरा से वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा.

करीब 5,876.68 करोड़ रुपये की लागत से बनना वाला यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने वाला है. इससे दिल्ली, लखनऊ और आगरा से वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gorakhpur Link Expressway: Faster connectivity from Lucknow, Agra & Delhi with 6-lane latest updates and important facts

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एक अगल लिंक रोड के जरिए वाराणसी से भी जुड़ेगा.

Gorakhpur Link Expressway: Faster connectivity from Lucknow, Agra & Delhi with 6-lane latest updates and important facts गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एक अलग लिंक रोड के जरिए वाराणसी से भी जुड़ेगा.

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट देने के तहत बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम चालू है. करीब 5,876.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने वाला है. इससे दिल्ली, लखनऊ और आगरा से वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) ने एएनआई को बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से जहां सफर आरामदायक और सरल हो जाएगा, वहीं समय भी कम लगेगा.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: मुख्य बातें

Advertisment
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.352 किमी होगी.
  • छह लेन में बन रहे इस लिंक एक्सप्रेसवे की लागत 5,876.68 करोड़ रुवये है. इसमें जमीन की लागत भी शामिल है.
  • प्रोजेक्ट के तहत तीन रैम्प प्लाजा, दो टोल प्लाजा, 16 अंंडरपास, 7 फ्लाईओवर, सात बड़े ब्रिज, 50 अंडरपास, 16 छोटे ब्रिज और 389 पुलों का निर्माण होना है.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर से शुरू होगा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आमजगढ़ में सलारपुर पर खत्म होगा.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के तीन जिलों संत कबीर नगर, आजमगढ़ और गोरखपुर से होकर गुजरेगा.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को दो चरणों में शुरू किया जाएगा. UPEIDA की ताजा जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर 2019 तक एक्सप्रेसवे के लिए आवश्यक जमीन का 70 फीसदी अधिग्रहण किया जा चुका है.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का दाहिना रास्ता 110 मीटर का होगा. इसमें एक सर्विस रोड का प्रावधान भी होगा.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पपूरी तरह कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा. इनमें गाड़ियों, पदयात्रियों और जानवरों के लिए अंडरपास का प्रावधान होगा.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एक अगल लिंक रोड के जरिए वाराणसी से भी जुड़ेगा.
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस को इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर लागू किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत, शिवराज सरकार ने 3 माह के लिए 4 गुना तक कम किया बिजली बिल