/financial-express-hindi/media/post_banners/ZPwj7HFO5o1zRjq23NXn.jpg)
सरकार ने खरीफ सीजन ( 2020-21) के लिए धान के एमएसपी में बढ़ोतरी की है . (फोटो : इंडियन एक्सप्रेस)
MSP Declared For Kharif Crops: केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में धान का समर्थन मूल्य 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया. 2021-22 के दौरान इसका एमएसपी अब 1940 रुपये प्रति क्विंटल होगा. बैठक में दलहन, तिलहन और अनाजों के एमएसपी में खासी बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा एमएसपी तिल का बढ़ाया गया है. तिल के एमएसपी में 452 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
मोटे अनाजों के एमएसपी में बढ़ोतरी
कपास के मीडियम स्टेपल का एमएसपी 211 रुपये बढ़ा कर 5,726 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं लॉन्ग स्टेपल कपास का एमएसपी 200 रुपये बढ़ा कर 6025 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है . मोटे अनाजों में ज्वार का एमएसपी 118 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है. अब इसका एमएसपी 2620 रुपये प्रति क्विंटल होगा. बाजरा का एमएसपी 100 रुपये बढ़ 2250 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. रागी का एमएसपी 82 रुपये बढ़ कर 3,377 रुपये हो गया है. पिछले साल इसकी कमत 3,295 रुपये प्रति क्विंटल थी. मक्के के एमएसपी में मात्र 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है . इसकी कीमत 1850 रुपये प्रति क्विंटल है.
दलहन और तिलहन को मिली तवज्जो
देश में दलहन और तिलहन की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अरहर दाल के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. अरहर दाल का एमएसपी अब 6300 रुपये प्रति क्विंटल है. उड़द दाल का एमएसपी भी बढ़ कर अब 6300 रुपये प्रति क्विटल हो गया है . मूंग दाल का एमएसपी बढ़ा कर 7275 रुपये प्रति क्विंट किया गया है. पिछले साल यह 7196 रुपये प्रति क्विंटल था. तिलहन में तिल के एमएसपी में सबसे ज्यादा 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब तिल का एमएसपी 7,307 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. मूंगफली का एमएसपी 275 रुपये बढ़ा है और 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. सूरजमूखी का एमएसपी 130 रुपये बढ़ा कर 6015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.