scorecardresearch

Bank Strike: देश भर के सरकारी बैंकों में शनिवार को रहेगी हड़ताल, आउटसोर्सिंग के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों का एलान

देशभर में सरकारी बैंक कर्मचारी आउटसोर्सिंग के विरोध में शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे.

देशभर में सरकारी बैंक कर्मचारी आउटसोर्सिंग के विरोध में शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Government banks, nationwide strike, Saturday, opposing, outsourcing,

सरकारी बैंक कर्मचारियों की एसोसिएशन AIBEA ने शनिवार के दिन हड़ताल का आह्वान किया है. (फाइल फोटो)

Government Bank’s Strike: अगर आप अपने बैंक से जुड़े काम को वीकेंड पर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है. इस शनिवार को देशभर के सभी सरकारी बैंक कर्मचारी आउटसोर्सिंग के विरोध में एक दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं. सरकारी बैंक कर्मचारियों की एसोसिएशन AIBEA ने शनिवार के दिन हड़ताल का आह्वान किया है.

बैंक ऑफ बडौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक समेत कई बैंकों ने अपने कस्टमर्स को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही हड़ताल की जानकारी दे दी है. बैंक की ओर से कस्मर्स को मैसेज के जरिए बता दिया गया है कि हड़ताल की वजह से शनिवार को बैंक का कामकाज प्रभावित रह सकता है. यह हड़ताल बैंकों में बढ़ती आउटसोर्सिंग के विरोध में की जा रही है. एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में कामकाज जारी रहेगा.

Advertisment

फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न की है तलाश? इन बैंकों में मिल रहा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से भी ज्यादा ब्याज

आउटसोर्सिंग कस्टमर्स के लिए खतरनाक

वेंकटचलम ने बताया कि कुछ बैंकों द्वारा नौकरियों की आउटसोर्सिंग की जा रही है, जिसकी वजह से कस्टमर्स से जुड़ी जानकारियों और उनकी जमा राशि पर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कई बैंक औद्योगिक विवाद (संशोधन) कानून का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंक प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर किया जा रहा है.

म्यूचुअल फंड में निवेश सीनियर सिटिजन्स के लिए कितना सही, कैसे बनाएं रिस्क और रिटर्न में बेहतर तालमेल?

ऑनलाइन निपटाएं अपना काम

19 नवंबर को होने वाली हड़ताल से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंकों की हड़ताल के बीच आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना काम कर सकते हैं. यह सर्विस हड़ताल से प्रभावित नहीं होगी. बैंकों की ये सर्विसेज 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. हालांकि यह हड़ताल शनिवार के दिन है और इसके दूसरे दिन रविवार होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान बैंक के एटीएम में कैश की कमी हो सकती है. इसलिए आपको बैंक की हड़ताल से पहले ही ATM से कैश निकाल लेना चाहिए.

Banking Sector Banking Bank Of Baroda