scorecardresearch

जल्द आ सकते हैं वार्निश वाले 100 रुपये के नोट, ज्यादा होगी उम्र

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
जल्द आ सकते हैं वार्निश वाले 100 रुपये के नोट, ज्यादा होगी उम्र

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी.

government could bring varnished banknotes of 100 rupees soon वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी.

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पांच केंद्रों में प्रायोगिक परीक्षण आधार पर 100 रुपये मूल्य वाले एक अरब वार्निश लगे नोटों की शुरूआत करने का अनुमोदन किया है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पांच केंद्रों- शिमला, जयपुर, भुवनेश्वर, मैसूर और कोच्चि में प्रायोगिक परीक्षण आधार पर 100 रुपये मूल्य के एक अरब वार्निश लगे बैंक नोटों की शुरूआत करने का अनुमोदन किया है. इससे बैंक नोट अधिक समय तक उपयोग लायक रहेंगे.

वार्निश्ड बैंकनोट का क्या है मतलब

Advertisment

वार्निश्ड बैंकनोट पर भी एक बारीक लेयर चढ़ी होगी, जो इसे टिकाऊ और अधिक सेफ बनाती है. वार्निश्ड नोट जल्दी खराब नहीं होते हैं. बैंकनोट की प्रिंटिंग के बाद इस पर वार्निश की जाती है. हालांकि, इससे नोटों की लागत बढ़ जाएगी.

मौजूदा बैंकनोट जल्द हो जाते हैं खराब

देश में चलन में मौजूदा करंसी नोट जल्दी खराब हो जाते हैं. रिजर्व बैंक को हर साल लाखों करोड़ रुपये के गंदे या कटे-फटे नोट बदलने पड़ते हैं. अमूमन हर पांच में से एक नोट हर साल हटाना पड़ता है. इन पर आरबीआई को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है.

RBI नहीं लाया है 1000 रु का कोई नया नोट, फर्जी है खबर

60 साल से ज्यादा समय से हो रहा इस्तेमाल

बैंकनोट वार्निश, सिक्का और नए-नए तरह के करंसी सॉल्यूशन देने वाली नीदरलैंड की कंपनी पीएनओ ग्लोबल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बैंकनोट वार्निश करने का चलन उसने दुनिया में 1958 में ही शुरू किया. सबसे पहले डच गिल्डर नोटों को पीपीजी पॉलीमाइड से तैयार वार्निश की कोटिंग की गई.

(Input: PTI)

Rbi Indian Rupee