/financial-express-hindi/media/post_banners/75onVw7nE3euO5nlEZjG.jpg)
Govt to Travel Portals: लॉकडाउन के दौरान अनुसूचित कमर्शियल उड़ान सेवाओं को भी एक निश्चित अवधि के लिये बंद किया गया था. (pixabay)
Refund Air Tickets: सरकार ने बुधवार को ऑनलाइन यात्रा से जुड़े विभिन्न पोर्टल को कोरोनो वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाए गए ‘लॉकडाउन’ की अवधि के दौरान हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित अबतक लंबित पैसा कंज्यूमर्स को वापस करने के लिये प्रक्रिया नवंबर के तीसरे सप्ताह के अंत तक शुरू करने का निर्देश दिया. कोरोनो वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च, 2020 से अलग-अलग अवधि के लिये देश में ‘लॉकडाउन’ लगाया गया था.
लॉकडाउन के दौरान बंद थीं उड़ान सेवाएं
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अनुसूचित कमर्शियल उड़ान सेवाओं को भी एक निश्चित अवधि के लिये बंद किया गया था. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को यात्रा क्षेत्र में उपभोक्ता हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए यात्रा को लेकर ऑनलाइन सुविधा प्रदाताओं के साथ बैठक की. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड-19 ‘लॉकडाउन’ अवधि के दौरान बुक किए गये टिकट का पैसा वापस नहीं किए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई.
कब तक होगा रिफंड
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यात्रा सुविधा प्रदाताओं (एग्रिगेटर्स) को नवंबर के तीसरे सप्ताह के अंत तक कोविड-19 लॉकडाउन के कारण प्रभावित लंबित किराया राशि का भुगतान करने को कहा गया है. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा, उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध समाधान के लिये एक लोकपाल की स्थापना पर भी विचार-विमर्श किया गया. नागर विमानन मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों का विभाग संयुक्त रूप से इसे स्थापित करने के तौर-तरीकों पर काम कर सकते हैं. एक अन्य प्रस्ताव उपभोक्ता शिकायतों के प्रभावी समाधान के लिये राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन को एयर सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत करने का है.